स्वदेशी जागरण मंच करेगा हर जिले में टीम गठित : क्षेत्रीय संयोजक डॉ. राजीव

Uttar Pradesh

LOVE INDIA, मुरादाबाद : स्वदेशी जागरण मंच की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंच के आगामी कार्यक्रम ‘स्वाबलंबी भारत अभियान’ एवं विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। हाल ही में संपन्न स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा से लौटे क्षेत्रीय संयोजक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि ‘स्वाबलंबी भारत अभियान’ के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने एवं स्किल डेवलपमेंट हेतु स्वदेशी जागरण मंच हर जिले में टीम गठित करेगा। इस संबंध में कुलदीप सिंह को मेरठ प्रांत का समन्वयक बनाया गया है।
प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वदेशी जागरण मंच “मतदाता संपर्क अभियान” चलाएगा जिसके अंतर्गत जनसंपर्क कर अधिक से अधिक मतदान राष्ट्रवादी विचारधारा वाले प्रत्याशी के पक्ष में करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। जिला संयोजक प्रशांत शर्मा ने बताया की “मतदाता संपर्क अभियान” के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 बैठक कर राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
मतदाता संपर्क अभियान के लिए महेंद्र चौहान को लाइनपार, कुलदीप सिंह को बुद्धि विहार, कपिल नारंग को मानसरोवर एवम प्रकाश नगर, लव सारस्वत को चंद्रनगर,रेलवे कॉलोनी, प्रशांत शर्मा को जिगर कॉलोनी एवम गोविंद नगर , विभोर अग्रवाल एवं मुकुट को अवंतिका, नीरज सोलंकी को कांशीराम नगर, मनीष को डिलारी, मनोज अरोड़ा को ताड़ीखाना, वैभव रस्तोगी को सिविल लाइंस, अभिनव को लोदीपुर, रोहन को गंज बाजार, में बैठक एवं संपर्क की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रशांत शर्मा कुलदीप सिंह,मनोज अरोड़ा, लव सारस्वत, महेंद्र चौहान, मुकुट चक्रवर्ती,नीरज सोलंकी, विभोर अग्रवाल, वैभव रस्तोगी , सुजीत गुप्ता,अभिनव विश्नोई, रोहन दिवाकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *