दिव्यांगों ने रैली निकालकर युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया

Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। मानव हितकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्वीप दिव्यांग एम्बेसडर चिम्मन सिंह के नेनेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली सैकंडों दिव्यांगो के साथ स्वीप एम्बेसडर रितु नारंग एवं स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं नवनीत गोस्वामी की उपस्थिति में डा. अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन्स से 9 वीं वाहिनी पीएसी तक निकाली गई।

दिव्यांग जन अम्बेडकर पार्क में उपस्थित हुए वहां चित्रगुप्त इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा स्वयं तैयार की गई मतदाता जागरुरता फलेक्सी जो दिव्यांग जनों के अधिक सख्खा में मतदाल सूची में पंजीकरण कराने से सम्बन्धित भी भी प्रस्तुत की गई। बाइक रैली में दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन लिख लिखी पट्टी लिये हुए थे तथा नारे लगाते हुए अम्बेडकर पार्क से सिविल लाइन थाने होते हुए १ वीं वाहिनी पीएसी पर समाप्त हुई।

रैली को सम्बोधित करते हुए स्वीप दिव्यांजन चिम्मन सिंह ने कहा कि यहां उपस्थित सभी दिव्यांगजनों की जिम्मेदारी है कि हमें अधिक से अधिक संख्या अन्म दिव्यांगों के मतदाता सूची में नाम 9 दिसंबर से पूर्व कए देना है। रैली को सम्बोधित करते हुए स्वीप एम्बेसडर रितु नारंग ने कहा कि हर दिव्यांग का नाम महडाला सूची में शामिल किया जाना आवश्यक है जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना पंजीकरण से न छूटे।

इस रैली में स्वीप कोडिनेटर प्रीतम सिंह, नवनीत गोस्वामी के अतिरिक्त संजय शर्मा, विजय शमी, शोनू खान, अंशु, गोपाल, रखीत, अमा सिंह, राजू, राकेश, नासिर आरिफ के अतिरिक्त सैकड़ो दिव्यांग जाम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *