गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में छात्रा कल्याण परिषद समिति का चुनाव

Uttar Pradesh युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 18 नवंबर को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में छात्रा कल्याण परिषद समिति द्वारा प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा के निर्देशन में पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए। इनमें अध्यक्ष–अक्षिता अग्वानिया एम. ए.फाइनल (अंग्रेजी), उपाध्यक्ष– बुशरा महबूब एम. ए.प्रथम वर्ष (समाजशास्त्र), सचिव–सबा नाज़ बीएड द्वितीय वर्ष, सह सचिवसेजल शर्मा–बीएड द्वितीय वर्ष, सांस्कृतिक सचिव सानिका गुरव बीए तृतीय सेमेस्टर, सांस्कृतिक उपसचिव– तेजस्वी शर्मा– बीए तृतीय सेमेस्टर –सुमा फातिमा –बीए तृतीय सेम –मरियम– बीए तृतीय सेम, साहित्यिक सचिव दीपांशी व्यास– बीएड प्रथम वर्ष, उप साहित्यिक सचिव– नीतू प्रजापति बीए तृतीय सेमेस्टर– असफिया फरहत बीए प्रथम सेमेस्ट, पुस्तकालय सचिव सना आलम– बी कॉम प्रथम सेम, पुस्तकालय उपसचिव–नमरा –बीए तृतीय सेमेस्टर–तूबा बख्तार–बीए प्रथम सेमेस्टर, क्रीड़ा सचिवबुशरा खानम–बीए तृतीय सेम, व्यवस्था प्रमुख –नौशीन एम ए प्रथम सेमेस्टर –इकरा बीएड द्वितीय, व्यवस्था सचिव–सीतू सिंह बीएडप्रथम वर्ष –अंजलि बीएड प्रथम –आरुणि बीएड प्रथम, व्यवस्था प्रभारी–मुस्कान बीए पंचम सेम–ज्योति सैनी बीए पंचम –अदिति शुक्ला बीए पंचम–शालिनी बीए तृतीय सेम –शीबा एम ए प्रथम सेम, एनएसएस प्रतिनिधि, गुनगुन–सायमा आदि उक्त पदों हेतु मतदान द्वारा चुनाव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा द्वारा चुने गए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा छात्राओं को नियमित महाविद्यालय आने एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथाछात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इन सभी गतिविधियों अति आवश्यक बताया क्योंकि यह छात्राओं के पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए अति आवश्यक है ।

प्राचार्य ने की सभीछात्राओं को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने तथा निष्ठापूर्वक कार्य वहन करने के लिए प्रेरित किया और पद से संबंधित कार्य की जानकारी भी दी। उपप्राचार्या प्रो. अंजना दास ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए पद की गरिमा एवं कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.अंचल गुप्ता तथा समिति की संयोजिका प्रो. कविता भटनागर ने धन्यवाद दिया ।

समिति की समिति की सह संयोजिका प्रो अंशू सरीन ने भी पदाधिकारियों को बधाई दी।सदस्याओं प्रो. पुनीता शर्मा, प्रो. किरण साहू,प्रो.वंदना पांडेय, प्रो.सुदेश, प्रो. एकता भाटिया,प्रो.अंचल गुप्ता, प्रो. प्रवीण सैनी एवं डॉ प्रेमलता कश्यप डॉ.सीमा मलिक एवं सुनीति लता का भरपूर सहयोग रहा इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. अपर्णा जोशी, प्रो.सीमा गुप्ता सहित अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *