खून देकर दूसरे की जिंदगी बचाना दुनिया की सबसे बड़ी सेवा: एसपी संभल

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया संभल। डॉ. सचिन सक्सेना चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सेवा पकवाड़ा स्वच्छिक रक्तदान शिविर के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए संभल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने खुद रक्त दान किया और लोगों से भी अपील की कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए खून देने से ना हिचकिचाएं।

पुलिस अधीक्षक संभाल ने कहा कि दुनिया भर में रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है क्योंकि रक्तदान करने से किसी की जिंदगी ही नहीं बचती बल्कि एक परिवार भी बचता है और इन दोनों की दुआएं जिंदगी भर रक्तदान करने वाले व्यक्ति के जीवन को संवारती हैं। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है और रक्तदान करने वाले को महादानी।

पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा पुलिसकर्मी भी इस महादान में पर चढ़कर अपनी भागीदारी करें और यह कतई ना सोचे कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर असर बैठता है क्योंकि रक्त की पूर्ति मात्र कुछ ही दिनों में हो जाती है। अंत में डॉक्टर रितु सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सोशल सक्सेना शेरीट टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *