आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं अफसरः एडी डॉ. माला शर्मा

Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। एनएचएम के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बुधवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सभागार में हुई। समीक्षा में संभल में अपेक्षाकृत कम आयुष्मान कार्ड बनने की बात सामने आई। अपर निदेशक ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर बच्चे का जन्म पंजीकरण समय से सुनिश्चित कराने के‌ लिए भी कहा गया।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ माला शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की इमेज पोर्टल पर अपलोड करें। एचबीएनसी का प्रशिक्षण अमरोहा व मुरादाबाद को छोड़कर मंडल के अन्य जनपदों में हो चुका है। इन दोनों जनपदों में भी जल्द से जल्द कराएं। उन्होंने सभी जिला अस्पाल व सीएचसी में बनाए जाने वाले ओपीडी के पर्चों की ऑनलाइन संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

मंडलीय परियोजना प्रबंधक हुमैरा बिन सलमा ने छह से 59 माह तक के बच्चों को एनीमिया से मुक्त कराने के लिए आईवीएफ सिरप की आपूर्ति सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में कराने के लिए कहा। समस्त चिकित्सा इकाइयों पर जरूरी दवा की सूची के अनुसार दवाएं रखें। सभी जनपदों को निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर फैमिली प्लॉनिंग बॉक्स जरूर लगा लें।

इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ आशु अग्रवाल व डॉ सीमा अग्रवाल, सीएमओ रामपुर डॉ एसपी सिंह, सीएमएस बिजनौर डॉ मनोज कैन, डॉ प्रभा रानी, रामपुर से डॉ ज्योत्सना पंत, एसीएमओ डॉ विश्राम सिंह, डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ पंकज विश्नोई, डॉ एसपी सिंह, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ नवीन रस्तोगी, जनपदीय एआरओ, मंडलीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी देवेंद्र कुमार, मंडलीय परिवार नियोजन प्रबंधक पंकज सक्सेना, सभी जिलों के डीपीएम, डीएएम, एफपीएलएमआईएस, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, डीएफपीएस-टीएसयू एवं पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *