हापुड़ के वकीलों के समर्थन में मुरादाबाद में कलमबंद हड़ताल संग प्रदर्शन

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद द्वारा शनिवार को हापुड़ के अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज तथा उत्पीड़न के विरोध में कलमबन्द हड़ताल की गयी। बार एसोसिएशन के आहवान पर मुरादाबाद के अधिवक्ता न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहे।

हापुड़ में अधिवक्तागणों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया था, जिसके विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता भी आन्दोलनरत है। इसी क्रम में मुरादाबाद के अधिवक्ता भी आन्दोलनरत हैं और हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर साथ रहेंगे। आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सैना तथा महासचिव अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन प्रांगण में एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में कचहरी परिसर में घूम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में घूम-घूम कर उन अधिवक्ताओं को कार्य करने से रोका जो हड़ताल के बावजूद न्यायालयों में कार्य कर रहे थे। प्रदर्शन करने के बाद कार्यकारिणी की बैठक भी हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के अल्टीमेटम के अनुक्रम में शासन द्वारा यदि प्रस्तावित मांगों को नहीं माना गया तो सोमवार को कचहरी परिसर में कोई चैम्बर नहीं खुलेगा न ही कोई स्टाम्प वेन्डर बैठेगा और न ही कोई टी स्टाल या दुकान लगेगी। सोमवार को अधिवक्तागण रजिस्ट्री कार्यालय भी बन्द करायेंगे।

प्रदर्शन में अमीरूल हसन जाफरी, सुनील कुमार सक्सैना, सुरेश चन्द्र गुप्ता, हरि शंकर आर्य, अशोक गौतम, आनन्द मोहन गुप्ता, नवीन गुप्ता, शौकीन अहमद, अमीन अहमद, दिनेश चन्द्र तिवारी, टीकाराम दिवाकर, ब्रह्मपाल सिंह, दीपक विश्नोई, विनित भटनागर, मयंक श्रोत्रिय, अजीत सिंह, खलील अहमद, रमा पाण्ये, सीता सैनी, कमल कौशल सिंह, नासिर हुसैन, अलका शर्मा, मुकेश वर्मा, मनीष प्रताप सिंह, सुनील सैनी, रामविश्वम्भर शर्मा, प्रशान्त शर्मा, ब्रजूपाल सैनी, सुभाष चन्द्र, पंकज शर्मा सुनिल कुमार, मुस्तर अली, संजीव यादव, जितेन्द्र सिंह, विक्की भटनागर, दीपेन्द्र कुमार, देशराज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *