RSS ने कुछ इस तरह मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,संभल।आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की भगत सिंह शाखा द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व पूर्ण श्रद्धाभाव से मनाया गया जिसमें छत्रपाल जी विभाग संघचालक का बौद्धिक सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अपने संदेश में उनके द्वारा कहा गया कि प्रकृति और परमात्मा ही ऐसी दो अदृश्य शक्तियां हैं जो हमें जीवन का अर्थ बताती हैं और हम धर्म और समाज से जुड़े रहते हैं। ये पर्व भी इस धागे के माध्यम से हमें आपस में जोड़ने और संगठित रहने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर परम पूज्य भगवा ध्वज को रक्षासूत्र बांधने के उपरांत टोली के साथ विभिन्न वस्तियों यथा प्रजापति सेवा बस्ती कोट पूर्वी एवम शहजादी सराय सैनी सेवा वस्ती में जाकर रक्षा सूत्र बांधे।

सभी बहिन भाइयों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। शाखा टोली में अनंत अग्रवाल, मनीष रस्तोगी, परीक्षित मोंगिया, गोपी चंद नगर कार्यवाह, डॉक्टर वी पी सिंह आदि स्वयं सेवक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *