50 हजार के इनामी खनन माफिया से मुठभेड़ के बाद इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस कर्मी लापता

Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी

लव इंडिया काशीपुर/ मुरादाबाद। बुधवार की रात 50 हजार के इनामी खनन माफिया (50 thousand prize mining mafia) का पीछा करते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand)में घुसी यूपी पुलिस (UP Police) के इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी (five policemen including inspector) अभी लापता है। जबकि मुरादाबाद जिले (Moradabad district ) के ठाकुरद्वारा थाने (Thakurdwara police station) के इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस कर्मी जख्मी है इनमें दो के गोली लगी है जबकि तीन पथराव में घायल बताए जाते हैं।

उत्तराखंड के थाना कुंडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एसडीएम परमानंद सिंह आदि के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में वांछित एवं 50 हजार का इनामी जफर अली की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया था। बुधवार की रात खनन माफिया ने पीछा कर रही उत्तर प्रदेश राज्य की मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस टीम पर तड़ातड़ फायरिंग कर दी। जवाब ने पुलिस ने भी गोलियां चलाई। दोनों तरफ से लगभग 1 घंटे का गोलीबारी हुई। इसमें 2 पुलिसकर्मियों के गोली लगने की खबर है जबकि तीन अन्य के पथराव में घायल होने की बात सामने आ रही है। कहते हैं कि खनन माफिया ने पुलिस टीम को लगभग 1 घंटे तक बंधक बनाए रखा था और पुलिस के हथियार भी छीन लिए थे। इस दौरान भाजपा के जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। है

अब इस मामले में यूपी पुलिस के मुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर ने अब तक की मिली जानकारी के आधार पर कहा है कि इस पूरे मामले में मुरादाबाद पुलिस के 5 जवान लापता है इनमें एक इंस्पेक्टर विजिलेंस बताए जाते हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस से बात की गई है और उनसे पांचों जवानों के बारे में जानकारी मांगी गई है। आप खुद देखिए और सुनिए मुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर का यह बयान

यूपी पुलिस के मुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर परिवारों से बातचीत करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *