हज़रत अब्बास की याद में अक़ीदत के साथ निकाला गया अलम का जुलूस

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार

हज़रत अब्बास की याद मे अक़ीदत के साथ निकाला गया अलम का जुलूस हर तरफ गुंजी या अब्बास, या हुसैन की सदाएं, जनप्रतिनिधियो ने बढ़ाया अलमदारों का होंसला

लव इंडिया, संभलः नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन के भाई हज़रत अब्बास अलमदार (गाज़ी) की 07 मोहर्रम को हुई शहादत के मौक़े पर उनकी याद मे अलम का जुलुस अक़ीदत ओर अहतराम भरे माहोल मे कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया।

बुधवार को हज़रत अब्बास अलमदार (गाज़ी) की शहादत के मौक़े पर संभल मे शिया व सुन्नी समुदाय का तारीखी ऐतिहासिक अलम का जुलुस निकाला गया। अलम मुबारक हाथों मे थाम हुसैनी अक़ीदतमन्दों की ज़बा पर या अब्बास, या हुसैन का नारा गूँजता सुनाई दिया। अली मौला-हैदर मौला के नारों से भी हर कोई रूहानी माहौल मे क़र्बला के शहीदों को याद करता नज़र आया।

नगर के मोहल्ला मियां सराय से शुरु हुआ अलम का जुलुस हातिम सराय, डूंगर सराय, पंजू सराय, बेगम सराय के अलमदारों को लेता हुआ अपने परम्परागत मार्ग से होकर चमन सराय इमामबाड़ा पहुंचा जहाँ पर मोहल्ला जगत, मंडी, नूरियों सराय, सैफ खान सराय, चौधरी सराय, नाला और बरेली सराय तथा आसपास के अलम के छोटे जुलूसों को लेता हुआ चमन सराय के जुलुस मे शामिल होकर बाज़ार सब्ज़ी मंडी, तहसील के इमामबाड़े से होकर कोट गर्बी के बड़े जुलुस के साथ गोल्डी के मोड़ से मिलाप कर विशाल जुलुस मे परिवर्तित होकर रेतला मैदान मे जमा हुआ ओर महमूद खा सराय से चलकर दीपा सराय चौक, ठंडी कोठी चौराहे से तिमरदास सराय होकर खग्गू सराय से आर्य समाज से परम्परागत मार्गो से वापस अपने इमाम बारगाहों पर पहुंचकर समाप्त हुआ।

हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध ओर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के साथ जुलुस को सम्पन्न कराया गया। जगह जगह शबीले लगाई गई, तबर्रक का वितरण हुआ ओर नज़रे अब्बास पेश कर क़र्बला के शहीदों को याद किया गया। जुलूस को कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह तथा क्राईम इंस्पेक्टर अपून कुमार आदि पुलिस बल के साथ डटे रहे। जबकि एएपी श्रीश्चन्द्र भी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहे। उधर सरायतरीन मे भी शांति पूर्वक अलम का जुलूस निकाला गया। सीओ जितेन्द्र कुमार, एसडीएम सुनील कुमार के आलवा आला अफसरान भी पल-पल की अपडेट लेते रहे। शांति पूर्ण तरीके से जुलूस सम्पन्न हुआ।

अलमदारो की होंसला अफ़ज़ाई ओर जुलुस की सरपरस्ती के लिए कमेटी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत कर गश्त किया। वहीं लाला नबीन, लाला मनोज कुमार तथा समाजसेवी अकरम अंसारी, नदीम अंसारी ने अलमदारों का पगड़ी बांधकर इस्तकबाल किया तथा सोफ ओर ईलायची खिलाकर जलपान कराया।

इस मौक़े पर रफीक राही, मोहम्मद उमर, फैसल कसीर, अशीर अहमद, समद, हाजी नसीम वारसी, कामिल वारसी, परवेज़ वारसी, मो0 वसीम, रफीक, गयूर, कासिम, सालिम अशरफी, मुरसलीन, अनवर अशरफी, शानू खान, लाला नबील अहमद, सईद अख्तर विधायक कुंदरकी ज़ियाउर्रहमान बर्क, सुहैल इक़बाल, चेयरमेन प्रतिनिधि चौधरी मुशीर, हाजी अशरफ किदवई आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *