बिना परमिशन के कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव का रोड शो, प्रियंका गांधी पर रिपोर्ट दर्ज की तैयारी

Uttar Pradesh

उमेश लव(लव इंडिया), मुरादाबाद। गुरुवार को तमाम कायदे कानून को ताक पर रखकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो निकला जबकि परमिशन सिर्फ 20 लोगों के साथ जनसंपर्क करने की गई थी। अब इस मामले में प्रशासन प्रियंका गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की तैयारी में है।

20 लोगों के साथ जनसंपर्क करने की ली गई थी अनुमति


उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुरादाबाद समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में किसी भी स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते और ना ही बिना परमिशन के कोई बैठक या जनसभा कर सकते हैं लेकिन ताजा मामला कानून की आंखों में मिर्ची झोकने सा है क्योंकि मुरादाबाद जनपद में गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो हो गया जबकि परमिशन मात्र 20 लोगों के साथ जन संपर्क करने के लिए गई थी। और रोड शो भी कोई थोड़े क्षेत्र में नहीं किया गया बल्कि जामा मस्जिद से लेकर बारादरी तक यह रोड शो हुआ।

कार की छत पर बैठी थी प्रियंका गांधी और दोनों तरफ बैठे थे कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी और हाजी इकराम कुरेशी

खास बात यह है कि इस रोड शो में कानून की धज्जियां तार-तार की गई और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बिना परमिशन के ही कार की छत पर बैठ गई और उन्होंने रोड शो किया। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी के एक तरफ मुरादाबाद देहात के कांग्रेस के प्रत्याशी हाजी इकराम कुरैशी और दूसरी तरफ मुरादाबाद शहर के कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी भी बैठे हुए थे। इसके अलावा एक अन्य पदाधिकारी भी कार की छत पर थे। साथ ही प्रियंका गांधी का सुरक्षाकर्मी भी।

अब प्रशासन ने शुरू की एफ आई आर दर्ज की तैयारी

फिलहाल, अब प्रशासन ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है और कुछ ही देर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो सकती है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी इस मामले की पुष्टि की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एकत्र करने में जुटा प्रशासन

बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो की कोई परमिशन नहीं ली गई। उनका कार्यक्रम जनसंपर्क का था और उसी की अनुमति दी गई थी। इसमें बीस लोगों के साथ प्रियंका गांधी को जनसंपर्क करने के कार्यक्रम को प्रशासन की ओर से स्वीकृत किया था। मगर, उन्होंने बिना अनुमति रोड शो करके नियमों को तोड़ा है। वीडियोग्राफी कराई गई है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज एकत्र किए जा रहे हैं ताकि विधिक कार्रवाई की जा सके।

इन मार्गो से गुजरा प्रियंका का रोड शो
प्रियंका गांधी का रोड शो गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे जामा मस्जिद चौराहे से शुरू हुआ जो जीआईसी, फैजगंज, पानदरीबा, शहीद स्मारक, मंडी चौक, मंडी बांस, एस कुमार चौराहा, नई सड़क, तहसील स्कूल से कांठ की पुलिया होते हुए बारादरी पर खत्म हुआ था।

धारा 144 और कोविड-19 गाइड लाइन का भी उल्लंघन

सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी का रोड शो की अनेक वीडियो वायरल हो रही है इनमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ही नहीं बल्कि धारा 144 की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन तो कहीं से कहीं नजर ही नहीं आ रहा क्योंकि हर वीडियो में बेशुमार भी नजर आ रही है।

भाभी भाभी की भी आवाज सुनाई दी रोड शो में

प्रियंका गांधी के रोड शो के वायरल वीडियो में एक ही स्थान पर भाभी भाभी की आवाज भी सुनाई दे रही है एक व्यक्ति कह रहा है और शायद अपने किसी साथी को भी बता रहा है कि यह तो मुरादाबाद की भाभी हैं इसलिए मैं कई बार भाभी भाभी कहकर आवाज लगा रहा है लेकिन यह व्यक्ति कौन है इसका वायरल वीडियो में फोटो नजर नहीं दिखता मालूम हो कि प्रियंका गांधी की ससुराल मुरादाबाद में है क्योंकि उनके पति रॉबर्ट बढेरा यही के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *