नगर विधायक रितेश गुप्ता का अब तक का सबसे बड़ा नागरिक अभिनंदन

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। पंचायत भवन में महानगर मुरादाबाद की 90 से अधिक धार्मिक, सामाजिक, कला, खेल, संगीत, योग एवं साहित्य से समाज को जाग्रत करने वाली संस्थाओं ने नगर विधायक रितेश गुप्ता का नागरिक अभिनन्दन किया। यह अभिनंदन नगर विधायक रूपेश गुप्ता द्वारा मुरादाबाद में सरकारी यूनिवर्सिटी की घोषणा कराए जाने पर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणित गुप्ता (सीएल गुप्ता परिवार), विशिष्ट अतिथि प्रदीप वार्ष्णेय, डा. मंजेश राठी (डीएमआर हॉस्पिटल), राजेश रस्तोगी एवं सचिन अग्रवाल रहे। अभिनंदन के दौरान नगर विधायक रितेश गुप्ता को किसी संस्था ने अंगवस्त्र पहनाकर, किसी ने शाल ओढाकर, स्मृति चिन्ह देकर, उपहार भेंटकर, पुष्पगुच्छ देकर आदि से अभिनंदन किया।

साहित्यकारों ने सम्मान पत्र और पुस्तकों से अभिनंदन किया तो सरार्फा कमेटी ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया जबकि श्री बाला जी से जुडी संस्था ने गदा भेंटकर स्वागत किया।सभी संस्थाओं को कार्यक्रम आयोजक धवल दीक्षित एवं राजीव अग्रवाल मल्लू द्वारा एक पटका तथा भारत माता का एक चित्र भेंटकर आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा, इतनी संस्थाओं को एक साथ, एक स्थान पर होना, उनको साक्षात देखना, उनसे सम्बोधित होना, यह मेरे लिये अविस्मरणीय पल हैं। इसके लिये मैं आयोजन समिति के धवल दीक्षित एवं राजीव अग्रवाल का आभारी हूँ।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा, जब भी मुझे विधानसभा में बोलने का अवसर मिला तब-तब मैंने इसे प्रमुखता से उठाया। अनेक बार लखनऊ एवं मुरादाबाद में जब भी मुख्यमंत्री जी से भेंट हुई। मुरादाबाद में इसकी आवश्यकता के लिये अनुरोध किया। बजट से पूर्व जब मेरी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई तो उन्होने आश्वासन दिया था और बोले- कल बजट के बाद मिलना और बजट वाले दिन यूनिवर्सिटी की घोषणा हो गई, वह भी 50 करोड़ रुपए के बजट के साथ।

नगर विधायक ने कहा कि हम इसी वित्तीय वर्ष में मुरादाबाद में इसको प्रारंभ करने के लिये प्रयासरत हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी की घोषणा को समस्त मुरादाबाद को समर्पित किया। कहा- अभी बहुत कुछ और मुरादाबाद की प्रगति के लिए कार्य होने हैं जैसे फ्लाईओवर जो लोकोशेड से लेकर डबल फाटक तक हो और अन्य भी बहुत सारे कार्य हैं, जो कराने हैं।

उन्होंने कहा हम प्रयास करेंगे के मुरादाबाद में धार्मिक आयोजनों को आयोजित करने का भी कोई स्थल संस्थाओं को निशुल्क उपलब्ध हो सके। अंत में उन्होंने कहा, मैं आज उन अनेक व्यक्तियों एवं संस्थाओं के संघर्षों को याद करता हूँ।

नगर विधायक रितेश गुप्ता का अभिनंदन करने वाली संस्थाओं में मुरादाबाद के यशस्वी साहित्यकार, महाकाल सेवक संघ, साहस, उड़ान हौसलों की, रामलीला एवं मेला दशहरा महोत्सव कमेटी न्यास, साथी मानव सेवा समिति, पीतल नगरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, इस्कॉन प्रचार समिति, आदि भवानी पीताम्बरा माँ बगलामुखी देवी, श्री परिवार महायज्ञ समिति, अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, खत्री क्लब, श्री भगवती गौ पुनर्वास आश्रम, श्री खाटू श्याम मित्र मंडल, मुरादाबाद ड्रीम फाउंडेशन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रजि., प्रयास नाट्य संस्था, माउंटेनियर रविकुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया, भक्ति परिवार महिला संकीर्तन मंडल लाजपत नगर, अन्नपूर्णा भोजनालय, कला भारती, श्रीरामलीला महासंगठन, सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट, श्री खाटू श्याम मस्त मंडल, श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति, हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति, परिवर्तन द चेंज, अल्फ़ाज़ अपने, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट, आर्य समाज, श्री बालाजी सेवा समिति के अलावा

श्री हनुमान धाम चैरिटेबल ट्रस्ट, जागृति केन्द्र मुरादाबाद, श्री मेहंदीपुर बालाजी जनकल्याण समिति, नई किरण वूमैन वेलफेयर सोसाइटी, मोक्षयतन योग संस्थान, दिव्य लोक गौशाला, व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, आदर्श कला संगम (पंजी), आर्ट ऑफ लिविंग, श्री सर्राफ़ा कमेटी मंडी चौक, मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन, एहसास सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार, पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश, भारत विकास परिषद संवेदना वेलफेयर सोसाइटी, पतंजलि योग समिति, उपवन, सिटी ऑटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन, विश्व हिंदू महासंघ, जिला योगासन खेल संघ, यादव यदुवंशी पंचायती भवन ट्रस्ट, श्री रामलीला महा संगठन, रोटरी क्लब मुरादाबाद मिड टाऊन, रेजोनेंस परिवार समेत आदि अनेक संस्थाओं ने नगर विधायक रितेश गुप्ता का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *