टीएमयू की मैराथन में खूब दौड़े डॉक्टर्स

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के मेडिसिन विभाग की ओर से वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे पर हुई मैराथन में फैकल्टी वर्ग में डॉ. जिगर हरिया अव्वल रहे। डॉ. वीके सिंह दूसरे और डॉ. रोहित वार्ष्णेय तीसरे स्थान पर रहे। पीजी रेजीडेंट में डॉ. आकाश गांधी विजेता रहे, जबकि डॉ. राहुल तलवार दूसरे स्थान पर रहे। डॉ. हिमांशु खत्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है, विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल्स देकर सम्मानित किया गया।

इस बार हाईपरटेंशन डे की थीम मेजर योेर ब्लड प्रेशर एक्यूरेटली कंट्रोल इट, लिव लोंगर रही। करीब एक किमी की इस मैराथन का निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पंत और मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. वीके सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर और मशाल जलाकर टीएमयू के एडमिन ब्लॉक से मैराथन का शुभारम्भ किया। दूसरी ओर बीपी चेकअप कैंप में टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने भी अपना बीपी चेक कराया। इस कैंप में 250 से अधिक फैकल्टीज और स्टुडेंट्स ने बीपी की जांच कराई। कैंप में मौजूद डाइटिशियन्स डॉ. मधुमोहन आदि ने संतुलित आहार के बारे में भी विस्तार से समझाया।मैराथन एडमिन ब्लॉक से पवेलियन, इंडोर स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, जिनालय होते हुए वापस एडमिन ब्लॉक पर समाप्त हुई। मैराथन में फैकल्टीज के संग-संग एमडी और एमएस के करीब 100 स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया।

#Dr. Jigar Haria topped the faculty category in the marathon organized on World Hypertension Day by the Department of Medicine, Tirthankar Mahaveer Medical College and Research Center.

इस मौके पर मेडिकल के वाइस प्रिंसिपल डॉ. एसके जैन, ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. विश्वनायक, एडिशनल मेडिकल सुप्रीडेंटेंड डॉ. वीके सिंह, डायरेक्टर हॉस्पिटल एडमिशन डॉ. अजय गर्ग, डायरेक्टर प्लानिंग एंड डवलपमेंट श्री विपिन जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर अकाउंट्स सीए श्री गौरव अग्रवाल, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. अजय कुमार, सर्जरी के एचओडी एनके सिंह, इमरजेंसी मेडिसिन के एचओडी डॉ. रोहित वार्ष्णेय, माइक्रोबायोलॉजी के एचओडी डॉ. उमर फारूक, कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, डॉ. हरे कृष्णा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। मैराथन के बाद मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. अजय पंत बोले, हमें अपनी जीवन शैली मेें बदलाव की दरकार है, जिससे हम दीर्घायु और स्वस्थ रह सकें। इसे डॉक्टर्स सबसे पहले अपने आप पर अपनाएं और बाद में कम्युनिटी पर एप्लाई कराएं।

वैलकम एड्रेस में एडिशनल मेडिकल सुप्रीडेंटेंड, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सेक्रेटरी एवम् मेडिसिन के एचओडी डॉ. वीके सिंह बोले, हमें अपनी दिनचर्या में दौड़ को शामिल करना चाहिए ताकि भागदौड़ भरी जिंदगी के तनाव को कम किया जा सकता है। बोले, दुनिया में हर चौथा आदमी बीपी की समस्या से पीड़िता है। ऐसे में किसी भी बीपी के मरीज को अपना बीपी मांपना चाहिए, नियंत्रित रखना चाहिए ताकि आप लंबा जीवन जी सकें। इस मौके पर निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर और मेडिकल के प्राचार्य प्रो. अजय पंत ने विजेताओं को बारी-बारी से स्वर्ण, रजत और कांस्य के मेडल्स पहनाए। इसके बाद प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तके मेडिकल कॉलेज में बीपी चेकअप कैंप लगाया गया।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पंत, एडिशनल मेडिकल सुप्रीडेंटेंड डॉ. वीके सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ. विश्वनायक आदि ने फीता काटकर बीपी चेकअप कैंप का शुभारम्भ किया। बीपी चैकअप कैंप में डॉ. वीके सिंह, डॉ. विरेश कुमार धन्नी के संग-संग डॉ. मजहर, डॉ. सुरेश जैन, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. अंजली, डॉ. पिंकी, डॉ शेहर किरमामी, डॉ. बिरेश सिंह, डॉ. प्रणव कोठारी, डॉ. मयंक आहूजा, डॉ. बुशरा, डॉ. प्रगति, डॉ. रोहित कुमार सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *