MDA: उपाध्यक्ष की आंखों में धूल झोंककर नेशनल हाईवे पर ही अवर अभियंता ने बनवा दिया अवैध कॉम्प्लेक्स

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। यह जो कॉम्प्लेक्स की फोटो आप देख रहे हैं यह मुरादाबाद दिल्ली हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में बना हुआ है और खास बात यह है कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (बीसी) की आंखों में धूल झोंककर अवर अभियंता ने यह कॉम्प्लेक्स बनवा दिया है। जबकि इसका मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास नहीं है।

अमरोहा जनपद का गजरौला क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है और यह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यक्षेत्र में आता है अर्थात गजरौला औद्योगिक क्षेत्र में कोई भी निर्माण मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की अनुमति के बगैर नहीं हो सकता।

लेकिन, नेशनल हाईवे 9 पर गजरौला में बसंत होटल के सामने आरिफ कॉम्प्लेक्स बना है जो पूरी तरह से गैरकानूनी बताया जा रहा है क्योंकि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से आरिफ कांप्लेक्स के मानचित्र को पास नहीं कराया गया। बल्कि, सूत्रों का कहना है कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के गजरौला क्षेत्र के संबंधित अवर अभियंता से सांठगांठ कर आरिफ कांप्लेक्स का निर्माण करा दिया गया।

इस संबंध में आरिफ कांप्लेक्स के संचालक आरिफ से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया जबकि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के संबंधित अवर अभियंता से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन हो नहीं पाया। ऐसे में अगर उपरोक्त दोनों का पक्ष मिलता है तो हम उसे अपने पाठकों को जरूर बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *