हाथी वाले मनोज प्रजापति की की मदमस्त चाल विरोधियों को डरा रही

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

संभल में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक ही वार्ड मैं कई कई सभासद नगर पालिका संभल मैं चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं सभी मेंबर अपने अपने जाति समीकरण वोटों के आधार पर अपनी अपनी जीत पक्की मान रहे हैं। अगर संभल नगर पालिका परिषद हयातनगर सराय तरीन वार्ड 5 पर नजर डाली जाए तो इस वार्ड 5 पर 6 प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ने के लिए उतरे हैं लेकिन जीत तो एक ही प्रत्याशी की सुनिश्चित है लेकिन सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जाति के अधिक वोट मिलने के आंकड़ों को अपनी जीत मान रहे हैं अगर वार्ड 5 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति हयात नगर निवासी की माने तो उनका कहना है कि मेरी बिरादरी के 800 वोट हैं और बाकी मुझे दलित जाटव समाज ब मुस्लिम समाज से भी काफी संख्या में वोट प्राप्त होंगे इसलिए मेरी जीत पक्की है।

इससे पूर्व में रहे सभासदों ने विकास के नाम पर इस वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं कराया बरसात में 2 दो फिट पानी सड़कों पर हो जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा सकते मजबूरन क्षेत्र की जनता को इस पानी में होकर रोजमर्रा की चीजें लाने के लिए गुजारना पड़ता है कई कई दिनों तक नालियों की सफाई नहीं हो पाती किसी खंबे पर कोई मरकरी वगैरह नहीं लगी हुई है इन सब बातों को देखते हुए विकास कराने के लिए मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *