सामाजिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए समर्पित है हिंदू जागृति मंच : अनामिका यादव

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, संभल। दुर्गा कालोनी स्थित विक्रम पैलेस में काव्यकुंभ के रूप में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का आगाज देर रात तक जारी रहा। जिसमें कई प्रान्तों के साहित्यकार एकत्रित हुए। काव्यसत्र में पहुंची मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा कि हिंदी और साहित्य की सेवा के लिए यह महोत्सव एक महत्वपूर्ण कदम है जो मील का पत्थर साबित होगा, नवोदित साहित्यकारों में रुचि जागृत होती है, ऐसे कार्यक्रम के लिए हिंदू जागृति मंच बधाई का पात्र है। उन्होंने हिंदू जागृति मंच को साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अत्याधिक गतिविधियों हित सदैव समर्पित रहने वाला संगठन बताया।


नेहा मलय, वैभव गुप्ता, पंकज शंखधर, कपिल सिंघल, मीनू रस्तोगी ने कहा कि ऐसे आयोजन से कल्कि नगरी का नाम पूरे देश में छा चुका है, देश के दूरदराज भागों से कलमकार इकट्ठे हुए हैं, लग रहा है कि पूरा हिंदुस्तान आज संभल में बैठा है ।
भाजपा नेता हरेंद्र चौधरी उर्फ रिंकू भैया ने इस कार्यक्रम को अद्वितीय, अद्भुत एवं इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने वाला महोत्सव बताया।

National Kavya Sangam Festival, a historic program organized as Kavyakumbh at Vikram Palace located in Durga Colony, continued till late night. In which litterateurs from many provinces gathered. District Panchayat President Dr. Anamika Yadav, the chief guest who reached the poetry session, said that this festival is an important step for the service of Hindi and literature, which will prove to be a milestone, interest in budding litterateurs is awakened, congratulations to Hindu Jagriti Manch for such a program deserves. He described Hindu Jagruti Manch as an organization always devoted to literary, social, cultural and other activities.


विहिप नेता राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि साहित्य की सेवा के लिए आयोजक मंडल को बधाई है जिन्होंने संभल में यह इतिहास रचा ।
विशिष्ट अतिथि जगदीश शरण शर्मा एवं सुभाष चंद्र शर्मा ने दिल्ली, हरियाणा, बिहार ,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान से आए हुए साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर साहित्य सेवा के लिए अपनी बधाइयां प्रेषित कीं।


पंजाब से आए हिंदू जागृति मंच के प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय एवं नीलम गुप्ता ने सम्भल में हिंदी भाषा की इस अविरल काव्य धारा को बहाने के लिए “धन्यवाद सम्भल” कहकर पूरे सदन में वाहवाही लूटी।


जिलाध्यक्ष अरूण अग्रवाल, बबीता भारद्वाज, मुकेश सिंघल ,नीलम गुप्ता, सीमा आर्या, पूनम शुक्ला , राजेंद्र गुर्जर , गंगा रस्तोगी , मोहित गुप्ता , सुनीता यादव , नीरू चाहल , अरविंद शंकर शुक्ला , बबीता भारद्वाज , अल्पना आर्या , प्रीति शर्मा , सरिता गुप्ता , शीतल गुप्ता, सेवाराम सिंह, ,विकास वर्मा , शबनम शर्मा, सर्वेश शर्मा,सुमन कुमार वर्मा , अंकुर रस्तोगी, दुष्यंत मिश्रा, ज्ञानप्रकाश उपाध्याय , शशि शंकर लाठे ,श्यामशरण शर्मा, विष्णु कुमार , जगदीश शरण शर्मा,करुणेश सिंह, वीरबाला सिंह, सरिता चौहान,आदि रहे। संचालन उज्ज्वल वशिष्ठ एवं सुबोध गुप्ता ने किया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी अतुल कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *