अस्पताल में पकड़ी गई 21 लाख की बिजली चोरी

Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना टेक-नेट युवा-राजनीति

लव इंडिया, बरेली। पावर कॉरपोरेशन की विजिलेंस टीम ने हाफिजगंज इलाके के सेंथल में मैडविन अस्पताल पर मंगलवार को छापा मारकर मीटर में चिप लगाकर बिजली चोरी करने का मामला पकड़ा है। इस मामले में करीब 21 लाख की बिजली चोरी का निर्धारण कर अस्पताल मालिक हिसार मेहंदी के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि इस बिजली चोरी में किसी विभागीय कर्मचारी की साठगांठ तो नहीं थी।

सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने टीम के साथ दोपहर के वक्त मैडविन अस्पताल पर छापा मारा। शुरू में काफी छानबीन के बाद भी बिजली चोरी का कोई प्रमाण नहीं मिला तो सीओ ने मीटर चेक करने के लिए कहा। मीटर खोलकर देखा गया तो उसमें चिप लगी हुई थी।इसी चिप से रीडिंग को कम किया जा रहा था।

उसके बाद टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। 18.5 किलोवाट की चोरी मानते हुए अस्पताल पर 21 लाख का निर्धारण किया गया। छापे की कार्रवाई में विजिलेंस के इंस्पेक्टर शहर शुजात हुसैन, अनिल कुमार पांडे, जेई पंकज शर्मा भी शामिल थे।

इस कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहा है कि मीटर में डिवाइस किसने लगाई और हर महीने रीडिंग लेकर बिल देने के बावजूद सबस्टेशन पर तैनात स्थानीय विद्युत कर्मचारी इसे क्यों नहीं पकङ पाए। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

।The Vigilance team of Power Corporation raided the Madwin Hospital at Senthal in Hafizganj area on Tuesday and caught a case of theft of electricity by inserting a chip in the meter. In this case, a report has been filed against the owner of the hospital, Hisar Mehndi, at Hafizganj police station after determining the theft of electricity worth about 21 lakhs. The officials of the Electricity Department are also probing whether there was connivance of any departmental employee in this power theft.

सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि सेंथल के एक अस्पताल में मीटर में चिप लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। छापा मारकर 18 किलाेवाट से अधिक की चोरी पकड़ी गई। करीब 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *