टिकट चेकिंग से गुजरे माह में 3.35 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुरादाबाद। मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन के निर्देशन में मुरादाबाद मण्डल निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है I इसी क्रम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह के नेतृत्व में माह दिसम्बर 2022 में मण्डल में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा व्यापक रूप से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान द्वारा माह दिसम्बर 2022 में रेलवे को विभिन्न मदों में 62722 यात्रियों से कुल तीन करोड़ पैतीस लाख छप्पन हजार चार सौ पन्द्रह रूपये (₹ 3,35,56415 /= ) का राजस्व अर्जित किया। इसमें बिना टिकट यात्रा करते हुए 30,759 अनाधिकृत यात्रियों से कुल एक करोड़ चौरानवे लाख पंद्रह हजार पांच सो साठ रूपये मात्र ) तथा 24,762 अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए यात्रियों से 1,14,10,515 /= ( एक करोड़ चौदह लाख दस हजार पांच सो पंद्रह रूपये मात्र ) का रेल राजस्व अर्जित किया गया है । बिना बुक कराये सामान ले जा रहे 16 यात्रियों से रुपए 8,410 /= ( अठारह हजार चार सों दस रूपये मात्र (1,94,15560 /= ) का रेल राजस्व अर्जित किया गया है और जुर्माना रहित टिकट बनवाने वाले 7,185 यात्रियों से सत्ताईस लाख इक्कीस हजार नों सो तीस रुपए (27,21,930 /= ) का रेल राजस्व अर्जित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *