नेकी का मार्ग आयोजन के तहत लाभ देने और लेने वाले 16 दिसंबर को जुटेंगे विक्रम पैलेस में

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच के बैनर तले विक्रम पैलेस में आज 16 दिसंबर को नेकी का मार्ग कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत गर्म कपड़े तथा घरों में रखा उपयोग से बाहर का सामान अपने अपने घरों से लेकर विक्रम पैलेस में लोग आएंगे।

साथ ही वे लोग भी आएंगे जिन्हें गर्म ऊनी वस्त्रों की दरकार होगी तथा अन्य घरेलू सामान जिसका उपयोग वह कर सकते हैं। बिना किसी को बताए पूछे देखें दिखाएं उन्हें वह सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा। ऐसे जरूरतमंद जनों को मोहल्लों में पत्रक वितरित करके आमंत्रित किया गया है।मोहल्ला कोट पूर्वी में प्रीति शर्मा के निवास पर हिंदू जागृति मंच की बैठक हुई। बैठक में 16 दिसंबर (आज) होने वाले नेकी का मार्ग आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि हिंदू जागृति मंच द्वारा संभल नगर में ऐसा आयोजन प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अपने घर का अनुपयोगी समझा जाने वाला सामान जिसमें प्रमुखत: ऊनी वस्त्र होंगे। वह रख दिए जाएंगे। और उसी सामान को उपयोगी समझने और मानने वाले लोग भी आएंगे जो अपनी इच्छा अनुसार उन्हें ले जाएंगे। कौन दे रहा है या कौन ले रहा है इसका किसी को कोई पता नहीं चलने वाला।

मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नगर संभल के संभ्रांत जन और सांस्कृतिक सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संभल श्रीमान मनीष बंसल जी तथा पुलिस अधीक्षक संभल श्रीमान चक्रेश मिश्र जी का आगमन तय हो गया है। साथ ही अन्य अधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर नेकी का मार्ग जैसे सुकृत्य को प्रेरणादाई बनाने का कार्य करेंगे।

हिंदू जागृति महिला मंच के नगर अध्यक्ष गुंजा गुप्ता ने माइक स्वागत, जलपान, संचालन, मंच, सज्जा, प्रांगण, प्रकाश, स्वच्छता आदि सभी व्यवस्थाएं हिंदू जागृति महिला मंच के सदस्यों को सौंपकर प्रेरणा दाई कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दिलाया। बैठक में विष्णु कुमार, श्याम शरण शर्मा, प्रीति शर्मा, सीमा आर्य, सरिता गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, अमित शुक्ला, हनी शर्मा, शलभ रस्तोगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा ने की और संचालन रूपाली गुप्ता एवं नीरू चाहल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *