जुलुसे मौहम्मदी में बारिश के बावजूद अकीदतमंदों में दिखा गजब का जोश

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, संभल/सरायतरीन। उपनगरी सरायतरीन मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बारिश के बीच नबी(स.अ.) के आशिको का उनके प्रति जोश और जुनून देखने लाएक था। हाथो मे छाते और रैन कोट पहने अकीदतमंद मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन के नेतृत्व मे निकले बारहवफात के जुलूस मे आखिर तक डटे रहे। जुलूस परम्परागत मार्गों से होता हुआ मदरसा जियाउल उलूम आकर सम्पन्न हुआ।

इतवार को सरायतरीन मे मदरसा जियाउल उलूम से दर्जनभर धार्मिक तंजीमो और सैकड़ो अकीदतमंदों के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरी शानो शौकत के साथ निकला। भारी बारिश के बावजूद जुलूस मे शामिल नबी(सअ.) के आशिको की मुहब्बत देखने लाएक थी।

बजरिया चौक से, बरकाती चौक, मंगलपुरा, बजरिया, बाजार गंज से होकर सरायतरीन पुलिस चौकी पहुंचे नबी के आशिको का लशकर सभी मे तबदील हो गया, जहां मदरसा जियाउल उलूम के प्रधानाचार्य कारी राशिद अली ने खिताब किया। उन्होने तफसील से हजरत मौहम्मद साहब की सीरत बयान की।

जलसे को मुफ्ती जाहिद सलामी, मौलाना जुबैर सलामी आदि कई अन्य उलेमा ने भी खिताब किया जबकि, निजामत डॉ. शफीकुर्रहमान बरकाती ने की। जलसे के बाद फिर जुलूस की शक्ल मे एकत्र मुसलिम समाज के लोग पैंठ इतवार, चकली, झझरान, भूड़ा, बारहदरी होते हुए मदरसा जियाउल उलूम पहुंचे जहां सलाम के बाद जुलूस सम्पन्न हुआ।

जुलूस मे मदरसा जियाउल उलूम के प्रबंधक हाजी मौ. खुरशीद आलम, हाफिज जाहिद, कारी रिजवान, हाफिज, हाफिज दानिश, मौहम्मद अली, नासिर अली खां, मुजीब अहमद खाँ, मु.इकबाल खाँ, जकी अशरफ, मौ.हफीज फैजी, फैजान आलम, मौ.आलम, मौ. हाशिम, मौ. सरफराज, मौ. मशकूर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *