एक नहीं, दो मंत्री ने रात्रि चौपाल, लेकिन हुआ क्या… जानने को पढ़िए जरूर

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल (बहजोई)। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती गुलाब देवी एवं राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश शासन संजय सिंह गंगवार के अध्यक्षता में विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम पतरौआ में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों की समस्या को विस्तार पूर्वक सुना गया एवं समस्या का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री संजय सिंह गंगवार द्वारा गांव के 11 नवीन वृद्धा पेंशन धारकों को वृद्धा पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं 15 मेधावी छात्र छात्राओं को एक पेन, रजिस्टर आदि की किट वितरित की गई।

इसके उपरांत शनिदेव स्वयं सहायता समूह ग्राम पतरौआ को बैंक द्वारा ऋण का 1 लाख 50 हजार का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके उपरांत अच्छा कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साड़ी वितरित की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा किए जा रहे कार्य एक सराहनीय कार्य है जिससे महिलाएं अपने घर की आय को दोगुना कर सकती हैं। इस कार्य को लेकर अन्य महिलाओं को भी जागरूक किया जाए। जिससे वह अपनी आय को दोगुना कर सकें। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि शासन की योजनाओं का पात्र लाभार्थी प्रत्येक दशा में लाभ लें और उन्होंने जो शिकायतें प्राप्त हुई है उनसे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गबंशी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *