प्रदेशभर में शैक्षिक नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन शीघ्र : प्रदेश अध्यक्ष मनोज

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

गौतम बुध नगर। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन (shaikshik navaachaar Association) की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नवाचारों पर चर्चा की गई तथा रेखा दीक्षित को जिलाध्यक्ष व कृष्ण कुमार शर्मा को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।

सर्वप्रथम बैठक की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। मौजूद सभी शिक्षकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में ने शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन व नवाचारों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु शीघ्र ही कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।

श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम गौतम बुद्ध नगर की कार्य प्रणाली की सराहना की तथा रेखा दीक्षित को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन जनपद गौतम बुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष व कृष्ण कुमार शर्मा महामंत्री, शालिनी शर्मा उपाध्यक्ष, जागेश्वर संयुक्त मंत्री, नेहा शर्मा कोषाध्यक्ष, बबिता यादव मंत्री, रीना सिंह व दिशा चौधरी को जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत किया। मौजूद शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। पूरी कर्मठता व सजगता से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगी तथा नवगठित टीम जनपद में हो रहे नवाचारी प्रयासों को प्रदेश स्तर पर साझा करने का कार्य करेंगी ।

महामंत्री कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा मनोनीत शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किये गये। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *