25 वर्षों से खिलाड़ियों के लिए समर्पित सहज फुटबॉल क्लब: संस्थापक डॉ. सिंह

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी

लव इंडिया, संभल। सहज फुटबॉल क्लब का वार्षिकोत्सव पार्थ हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि परमेश्वर लाल सैनी,भारत भूषण गुप्ता,कपिल सिंघल,राजेश शंकर राजू रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सहज फुटबॉल क्लब के संस्थापक डॉ वीरेश कुमार सिंह ने सहज मार्ग की प्रार्थना के साथ किया एवं उन्होंने क्लब के विषय में बताया विगत 25 वर्षों से क्लब फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए समर्पित है। जोकि हर दूसरे वर्ष प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करता रहा है।कोरोना के चलते 3 वर्ष से टूर्नामेंट नही हुआ है ।तथा आगामी 2023 में टूर्नामेंट संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा किसी भी खेल का मूलाधार अनुशासन होता है। प्रत्येक खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर अपने सीनियर्स का सम्मान करना चाहिए। मुख्य अतिथि मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि चंदौसी नगर में क्लब खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल फुटबॉल के प्रति जागृत कर रहा है।यहां से निकल कर अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी खेल सकें।ऐसा प्रयास हर खिलाड़ी का होना चाहिए। ताकि नगर एवम जिला का नाम रोशन हो सके ।

सहज फुटबॉल क्लब की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।जिसमें प्रबंधक-राजकुमार वार्ष्णेय,अध्यक्ष-रतन कुमार वार्ष्णेय,सचिव-पंकज वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष-आयुष शंखधार,कोच-शेखर सक्सेना एवं राजेश कुमार,मीडिया प्रभारी -शुभम अग्रवाल,कप्तान-तनिष्क को लगन एवं निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक अनुरुद्ध शंखधार एवं संचालन निवर्तमान सचिव डॉ टीएस पाल ने किया। इस दौरान अनिल कपूर घावरी,मुकीम अब्बासी,विशाल मैकडोनॉल,प्रमोद वार्ष्णेय,सतीश सिंह,हरिओम शर्मा,हिरदेश अग्रवाल ,मुस्तकीम खान,नीरज शर्मा,रविंद्र पाल सिंह,प्रभात कृष्णा ,विनोद बिन्नी,आमोद वार्ष्णेय,रॉकी वाल्मीकि,ऋषभ रस्तोगी,कुश रावत,बब्लू पंडित,सचिन चौधरी,चिराग वार्ष्णेय, मोहित भारती,अनुज वार्ष्णेय,सागर गुप्ता,सत्यम पाठक,शशांक शर्मा,सूर्यांश चौधरी,आयुष वार्ष्णेय, रजत,माधव पाराशरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *