मुख्य अतिथि थे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए पप्पू के बेटे व बरात घर प्रबंधक और समर्थक

Uncategorized युवा-राजनीति

बरेली। पप्पू गिरधारी के बेटे अचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं। उड़नदस्ता प्रभारी की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक और अज्ञात समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज की है। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। वहां पर कई नामी नेता भी मौजूद थे।


19 जनवरी की दोपहर सुरेश शर्मा नगर के पास स्थित दिशा बैंक्वेट हॉल में पप्पू गिरधारी के बेटे रिंकू ने जनसभा की थी। साहू राठौर विकास समिति की ओर से आयोजित जनसभा में नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग व भाजपा समर्थक भी शामिल हुए। जानकारी पर उड़नदस्ता प्रभारी धर्मेंद्र रस्तोगी ने मौके पर जांच की। कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसकी भी पड़ताल की गई।

जांच में पाया कि सभा में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था। साथ ही आचार संहिता का भी उल्लघंन हुआ। मामले की बारादरी पुलिस से शिकायत की गई। जिसके बाद शुक्रवार को सभा के आयोजक रिंकू, बरातघर के प्रबंधक प्रमोद कुमार समेत वहां जुटे अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार शामिल हुए। साथ ही भाजपा के कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल, शहर प्रत्याशी डा. अरुण कुमार, बिथरी चैनपुर प्रत्याशी डा. राघवेंद्र शर्मा व फरीदपुर प्रत्याशी प्रो. श्याम बिहारी लाल भी शामिल हुए। रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी ने बताया कि उड़नदस्ता प्रभारी की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने सभा के आयोजक और बरातघर के प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *