एंटी करप्शन टीम ने सिंचाई विभाग का जिलेदार 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Uncategorized Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया, मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा तहसील में तैनात सिंचाई के जिलेदार प्रथम विजयवीर सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई (एंटी करप्शन टीम) ने धर दबोचा है। इसे सिंचाई एवं संसाधन विभाग के कार्यालय जिलेदारी प्रथम अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर से गिरफ्तार है। पकड़े गए सिंचाई के जिलेदार प्रथम विजयवीर सिंह के विरुद्ध ठाकुरद्वारा थाने में मामला भी दर्ज कराया जा रहा है।

आरोपी विजय वीर सिंह

एंटी करप्शन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के मासूम अली पुत्र अवरार हुसैन ने जिलेदार विजय वीर सिंह के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता को नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में 13 मार्च को सिंचाई खंड के कार्यालय ठाकुरद्वारा में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था। इस पर शिकायतकर्ता ने उसी दिन विजयवीर सिंह जिलेदार प्रथम से मिले थे और जिलेदार से नोटिस के संबंध में जानकारी की तो जिलेदार प्रथम ने मुकदमे की कार्रवाई से बचने और नोटिस को निरस्त करने के बदले 5,000 रुपये की घूस मांगी थी। जिलेदार प्रथम के दबोचे जाने के बाद अब इस पूरे मामले की विवेचना एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मोहम्मद इश्तियाक को दी गई है।

Moradabad. Anti-Corruption Organization Moradabad Unit (Anti Corruption Team) has caught District Collector Pratham Vijayveer Singh of Thakurdwara Tehsil while taking a bribe of Rs 5,000. It was caught from the office of Irrigation and Resources Department, District Magistrate First Afzalgarh Irrigation Division Dhampur. Anti-corruption team in-charge Inspector Vinod Kumar said that a case is also being registered against the accused at Thakurdwara police station. He told that Masoom Ali son of Avrar Hussain of Kazipura village of Dilari police station area had lodged a complaint against the accused Vijay Veer Singh for demanding bribe. The complainant was given a notice to appear at the Irrigation Division office Thakurdwara on March 13 in connection with the construction of an illegal culvert on the canal. On this, the complainant had met District Collector Vijayveer Singh on the same day and when he inquired about the notice from District Collector, District Collector I had asked for a bribe of Rs 5,000 in exchange for avoiding the legal action and canceling the notice. After the arrest of District Collector I, now the investigation of this entire matter has been given to Anti Corruption Inspector Mohammad Ishtiaq.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *