दलपतपुर में मण्डल के पहले गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शिलान्यास

Uncategorized

लव इंडिया, मुरादाबाद। महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे ने आज गाजियाबाद से मुरादाबाद तक किया विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण एवं मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में मण्डल में चल रहे विकास कार्यों एवं संरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की I आज दिनांक 28.03.23 को महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल का मुरादाबाद आगमन हुआ I

महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे ने आज मण्डल के दलपतपुर में निजी क्षेत्र की कंपनी “हिन्द टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा निर्माण किये जाने वाले मण्डल के पहले गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शिलान्यास किया I इस टर्मिनल से देश के विभिन्न स्थानों पर सामान भेजना आसान होगा I इस टर्मिनल की रेल तथा सड़क मार्ग से सीधी कनेक्टविटी रहेगी I इस कार्गो टर्मिनल का फायदा उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तरखण्ड के कारोबारियों को भी मिलेगा I

उक्त के अतिरिक्त मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया I जिसमें महाप्रबंधक ने मुरादाबाद मण्डल के विभिन्न प्रगतिशील रेल परियोजनाओं, विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण, नवीनतम रेल प्रणालियों के क्रियान्वयन एवं प्रगतिशील विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा की एवं इन समस्त कार्यों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर तय समय सीमा पर पूरा करने की अपेक्षा की I इस समीक्षा बैठक में प्रमुख मुख्य अभियंता श्री सतीश पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन तथा मंडल के सभी शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *