बीएचयू में इफ्तार पार्टी पर हंगामा: छात्रों ने वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

India International

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय में बुधवार को रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर परिसर में नया बखेड़ा शुरू हो गया है। सूचना मिलते ही छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक पुतला लेकर जुलूस निकाला। फिर कुलपति आवास पर पहुंचकर पुतला भी फूंका।
महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार की पार्टी में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के साथ ही रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक शामिल हुए। छात्रों ने बताया कि लंबे समय से रोजा इफ्तार जैसा कोई आयोजन विश्वविद्यालय में नहीं हो रहा था। अचानक ऐसा करना उचित नहीं है। वीसी पर आरोप लगाया है कि वह छात्रों के हितों की बातों को दरकिनार करते हैं। परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन निंदनीय है।
कुलपति ने छात्राओं से संवाद किया
वहीं, इफ्तार पार्टी में कुलपति की मौजूदगी में ही छात्राओं, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने रोजा खोला। कुलपति ने छात्राओं से संवाद कर महिला महाविद्यालय के विकास और छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता जताई।
कहा कि छात्रावास संरक्षिकाएं अपनी दिक्कतों व जरूरतों के बारे में समय-समय पर अवगत कराएं और इसमें छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराएं। कुलपति ने छात्राओं संग सेल्फी भी ली। कार्यक्रम में डॉ. अफजल हुसैन, प्रो. नीलम अत्रि, कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रो. रीता सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. केके सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीसी कापड़ी, डॉ. दिव्या कुशवाहा मौजूद रहे।
बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार की परंपरा रही है। इसमें कुलपति समेत अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। बुधवार को आयोजन किया गया। कोरोना काल में विश्वविद्यालय बंद होने से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ है। इस पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *