दसलक्षण महोत्सव: आस्था की खुशबू से महकेगा

India Uttar Pradesh Uttarakhand तीज-त्यौहार शिक्षा-जॉब

टीएमयू कैंपस रिद्धि-सिद्धि भवन में 31 अगस्त से 09 सितंबर तक मनाया जाएगा पर्वाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव। महोत्सव की सभी तैयारी पूर्ण, 31 अगस्त को उत्तम क्षमा। 10 लक्षण महापर्व का मुख्य उद्देश्य विकारों पर विजय पाना। महोत्सव के दौरान जैन स्टुडेन्टस कल्चरल प्रोग्राम्स में लेंगे हिस्सा। बारी-बारी से कॉलेज सम्मिलित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में। भगवान पुष्पदंत मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं लड्डू सर्मपण 04 सितंबर को। विशेष कार्यक्रम के क्रम में 05 सितंबर को होगी सुगन्ध दशमी। शुक्रवार 09 सितंबर को भगवान वासुपूज्य मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं निर्वाण लाडू समर्पण (अनन्त चौदस)। कुलाधिपति आवास- संवृद्धि पर 10 सितंबर को श्रावक और श्राविकाओं का पारणा

लव इंडिया,मुरादाबाद। दिगम्बर जैन समाज का दस दिनी आत्मोत्थान का महायज्ञ- दसलक्षण महापर्व 31 अगस्त, दिन बुधवार से प्रारम्भ हो रहा है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के जिनालय और रिद्धि-सिद्धि भवन में पर्वाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दसलक्षण महोत्सव में व्रत, नियम, संयम के साथ जिनेन्द्र भगवान की आराधना संकल्प पूर्वक की जाती है। इस महापर्व में बच्चे से लेकर बूढ़े तक प्रसन्नचित्त होकर धर्मध्यान करते हैं। इस पर्व को मनाने का मूल ध्येय विकारों पर विजय पाना अर्थात विकृति का विनाश और विशुद्धि का विकास करना है।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रिद्धि-सिद्धि भवन में 31 अगस्त से 09 सितंबर तक विधि विधान से दस लक्षण पर्व मनाया जाएगा। दसलक्षण महापर्व के दौरान तीन दिन विशेष कार्यक्रम होंगे। 04 सितम्बर को भगवान पुष्पदंत मोक्ष कल्याणक का महोत्सव एवं लाडू समर्पण, 05 सितम्बर सुगंध दशमी (धूप खेवन) औऱ 09 सितम्बर को भगवान वासुपूज्य मोक्ष कल्याण महोत्सव एवं लाडू समर्पण (अनंत चतुर्दशी) होगा। ये सभी कार्यक्रम शिखर जी से आए प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ जैन शास्त्री और ब्रह्मचारिणी बहन कल्पना जैन के सानिध्य में होंगे। भोपाल की रजनीश जैन एंड पार्टी संगीत की धार्मिक धुनों पर श्रावक और श्राविकाओं को भक्ति में लीन कर देगी। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं कॉलेज वार नौ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 31 अगस्त को उत्तम क्षमा दिवस पर टिमिट के स्टुडेंट्स एक नियम से बना जैन तीर्थंकर की देंगे प्रस्तुति, 01 सितम्बर – उत्तम मार्दव को एजुकेशन एंड एग्रीकल्चर कॉलेजों की ओर से धार्मिक अंत्याक्षरी, 02 सितम्बर – उत्तम आर्जव को डेंटल कॉलेज की ओर से वीर से महावीर तक का सफर, 03 सितम्बर – उत्तम शौच को फार्मेसी की प्रस्तुति पवित्र अंतर्यात्रा आरम्भोत्सव, 04 सितम्बर – उत्तम सत्य को मेडिकल एवं नर्सिंग की ओर से निरामय (निश्छल), 05 सितम्बर – उत्तम संयम को सीसीएसआइटी की ओर से भक्ति की शक्ति कार्यक्रम, 06 सितम्बर – उत्तम तप को इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक की ओर से एक शाम देश के नाम, 07 सितम्बर – उत्तम त्याग को पैरा-मेडिकल और फिजियोथेरेपी की ओर से दी डिवाइन टेल्स, 08 सितम्बर – उत्तम आकिंचन्य को टिमिट एवं लॉ कॉलेज की ओर से जीवन दर्शन, 09 सितम्बर – उत्तम ब्रह्मचर्य को महाआरती होगी। 10 सितम्बर को कुलाधिपति आवास – संवृद्धि पर प्रात: 7:00 बजे से श्रावक और श्राविकाओं का पारणा होगा। नित्य मंगल कार्यक्रम के तहत प्रात: 06:30 बजे से – श्री जी का अभिषेक, शान्तिधारा और नित्य नियम संगीतमय पूजन, सांय 06:30 बजे से 7:30 बजे तक आरती, सांय 07:30 बजे से 08:15 तक प्रवचन, रात्रि 08:15 से प्रभु इच्छा तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *