गोठान समिति एवं महिला समूहों ने लिया दाल मिल संचालन का प्रशिक्षण

India

उत्तर बस्तर कांकेर : प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना सुराजी गांव योजना के तहत गांव के गौठान को ‘‘रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’’ के रूप में विकसित करने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उभारने के उद्देश्य से गोठान समिति एवं महिला समूहों को गांव में ही रोजगार देने तथा ग्रामीण किसानों को उनके गांव में ही दलहन प्रसंस्करण इकाई दाल मिल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भानुप्रतापपुर विकासखंड के गोठान ग्राम नरसिंगपुर एवं चिल्हाटी गोठान समिति एवं समूह की महिलाओं को दाल मिल संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। राजीम से आए दुर्गा मशीनरी कंपनी के ट्रेनर नितेश कुमार व बंटी द्वारा दाल मिल से अरहर, चना, उड़द, मूंग, मसूर, मटर, कुल्थी, दालों के निष्कासन के लिए, गोठान समिति एवं महिला समूहों को दाल प्रसंस्करण के सभी यंत्रों जैसे ग्रेडर, ड्रायर, दाल मिल पालिशर का प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोठान समिति के अध्यक्ष कृपा राम कैमरो, महेश सलाम, सदस्य मन्नू मरकाम, भागवत जैन, कृषि अधिकारी शंभुलाल नरेटी, ग्रामीण  कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची, करारोपण अधिकारी रामप्रसाद नंदेश्वर, पंचायत सचिव रघुवर साहू, रामसजीवन माहला, महिला समूह के अध्यक्ष जैसवरी उइके, गनेशिया चालाकी, महिला सदस्यगण कुंती दर्रो, बबिता जैन, उदेशिया निर्मलकर समेत सभी महिला सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *