round2hell…चैनल का यू-ट्यूबर वसीम अहमद गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश

India International Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया मुरादाबाद। round2hell…चैनल पर आस्था से खिलवाड़ करने वाले यू-ट्यूबर वसीम अहमद को गिरफ्तार कल गया है , जबकि पुलिस ने दो साथियों की तलाश कर रही है यह दोनों भी यूट्यूबर हैं।

गुरुवार को पाकबड़ा पुलिस के हिरासत में round2hell का यूट्यूबर वसीम

round2hell यूट्यूब चैनल है और इस पर 18 प्लस के तहत ही ऐसी वीडियो होती है जो देसी भाषा के नाम पर गालियों से भरी होती है। 20 सितंबर 2016 को शुरू हुए इस यूट्यूब चैनल के लाखों फॉलो वर है और लगभग 4 साल पहले इस चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण की प्यारी राधा रानी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यूजर्स में अब इस मामले में सरकार को ट्वीट करते हुए मनोरंजन की आड़ में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इस पर मुरादाबाद पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाकबड़ा पुलिस ने round2hell चैनल के तीनों यूट्यूबर तलाश शुरू की

  • इस लिंक पर क्लिक करके देखें क्या है पूरा मामला https://youtu.be/-rdZKhdi7RM

round2hell यूट्यूब चैनल है और इस पर 18 प्लस के तहत ही ऐसी वीडियो होती है जो देसी भाषा के नाम पर गालियों से भरी होती है। 20 सितंबर 2016 को शुरू हुए इस यूट्यूब चैनल के लाखों फॉलो वर है और लगभग 4 साल पहले इस चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण की प्यारी राधा रानी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यूजर्स में अब इस मामले में सरकार को ट्वीट करते हुए मनोरंजन की आड़ में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी इस पर मुरादाबाद पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाकबड़ा पुलिस ने यूट्यूबर वसीम अहमद पुत्र शाबिर हुसैन निवासी महलकपुर रोड इस्लामनगर थाना पाकबडा को गिरफ्तार कर लिया यह इस चैनल का ऑनर बताया गया है।

मालूम हो कि 17.08.2022 को उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार थाना पाकबड़ा द्वारा सोशल मीडिया पर round2hell नामक youtube चैनल पर सम्प्रदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत कर अपशब्द कहने की वायरल हो रही वीडियो के संबंध में मु0अ0सं0-242/22 धारा-153बी/505(2) भादवि पंजीकृत कराया था।  उक्त संबंध में आज 18 अगस्त को उप निरीक्षक सुशील तोमर ने थाना पाकबड़ा द्वारा मय हमराही पुलिसबल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *