छीछालेदर: Round 2 Hell यूट्यूब चैनल पर…के छिनाला कर रही पर चार साल बाद शनिदेव का कोप

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट
लव इंडियन नेशनल पर देश दुनिया की खबरें देखने के लिए इस क्यूआर कोड को स्कैन करें

उमेश लव, लव इंडिया। मनोरंजन के नाम पर यूट्यूब पर हिंदू देवी देवताओं को गाली देने का चलन आम है लेकिन यह बदलता भारत है और ऐसे यूट्यूबर के यह भी आग का दरिया बन गया है जो पैसा कमाने के लालच में हिंदू देवी देवताओं को गाली देना या फिर मजाक बना देना फैशन समझते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है मुरादाबाद जिले के Round 2 Hell के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले तीन युवाओं के साथ। … के छिनाला कर रही जैसे शब्दों से श्री राधा रानी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले इन तीनों यूट्यूब पर 4 साल के बाद शनिदेव का साया शुरू हो गया है और इनके खिलाफ मुरादाबाद पुलिस में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

यह बदलता भारत है अब नहीं चलेगा हिंदू देवी देवताओं का अपमान

असल में जिसे देखिए वह हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं चूकते। नेता वोटों की खातिर, कारोबारी अपने माल को बेचने की खातिर और बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक हीरो- हीरोइन पैसे के साथ साथ रातों-रात रात स्टार बनने के लिए हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं और मोबाइल के दौर में यूट्यूबरों की तो बाढ़ सी आ गई है और इन सबका एक ही मकसद है कि किसी भी तरह देश-दुनिया में छा जाएं। इसलिए यह लोग भारतीय संस्कारों को जहां ताक पर रख देते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं क्योंकि अन्य धर्मों के मुकाबले हिंदू धर्म और हिंदुओं के देवी देवता का मजाक बनाना, गाली देना इन सबके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा और सभी को एक दूसरे के धर्म और देवी देवताओं का सम्मान करना पड़ेगा, वरना कभी भी, किसी भी यूट्यूबर पर शनिदेव का साया पड़ सकता है और यह शनिदेव की ढैय्या हो सकती है और शनिदेव की साढ़ेसाती भी। इसलिए यूट्यूब में कंटेंट के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक और गाली देना अब बंद कीजिए क्योंकि देश में भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी की सरकार है और जिनके बारे में लोग कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिनके बुलडोजर ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि बाबा का यह बुलडोजर कब कहां और किस पर चल जाए…?

वसीम टीचर बन पूछता है तो जियान और वसीम कहते हैं राधा तो…

वायरल वीडियो में देख सकते हैं इसमें वसीम टीचर बनकर पूछता है- ‘बताओ राधा इज डूइंग अ गुड वर्क’ की हिंदी क्या है। इस पर स्टूडेंट बने जियान और वसीम कहते हैं- ‘राधा तो छि…’ कर रही है।’ 45 सेकेंड की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके कार्रवाई की माँग हो रही है। शिवम दीक्षित ने लिखा, “राउंड 2 हेल की वीडियो में ‘श्री राधा रानी’ का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का किया गया उपयोग। ये चैनल जियान, नाजिम और वसीम का है। मुरादाबाद से संचालित होता है।” एक यूजर ने लिखा, “हँसी मजाक मनोरंजन के नाम पर मेरे देवी देवताओं का अपमान क्यों? ‘राउंड 2 हेल’ की वीडियो में ‘श्री राधा रानी’ का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का किया गया उपयोग।

देसी भाषा के नाम पर गालियों की भरमार होती है इनकी वीडियो में

”Round 2 Hell… कॉमेडी वीडियोज़ से संबंधित चैनल “राउंड टू हेल” (Round 2 Hell)… एक कॉमेडी वीडियोज़ से संबंधित चैनल है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा के रहने वाले जियान सैफी, नाजिम अहमद और वसीम अहद ने इस चैनल की बहुत ही छोटे स्तर पर 20 सितंबर 2016 को शुरुआत की थी। इस चैनल के ज्यादातर वीडियो 18+ होते हैं, 18+ का मतलब यह नहीं कि ये न्यूड कंटेट पेश करते हैं लेकिन यह देसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें गालियां भी शामिल होती हैं। वर्ष 2021 में यूट्यूब चैनल राउंड टू हेल को देश में टॉप 10 क्रिएटर के तौर पर में लिस्टेड किया गया था।

3 जून 2018 को अपलोड की गई विवादित वीडियो

‘राउंड 2 हेल’ नाम का यूट्यूब चैनल की जिस वीडियो को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है। दरअसल, वह चैनल पर 3 जून 2018 में अपलोड की गई जिसमें ‘राधा’ नाम लेकर गाली का प्रयोग किया जा रहा है। अब उसी वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग कह रहे हैं कि चैनल क्रिएटर्स ने जानबूझकर ‘श्री राधा रानी’ का नाम आपत्तिजनक संदर्भ में लिया।

क्या है पूरा मामला लव इंडिया चैनल पर देखिए

अब यू-ट्यूब यूजर्स ने की पुलिस से शिकायत

नेटीजन्स इस वीडियो की क्लिप देख चैनल रिपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को देखने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यूट्यूब पर पड़ी इस वीडियो को राउंड 2 हेल चैनल पर एडिट किया जा चुका है। हालाँकि फिर भी लोग कहीं से पुरानी क्लिप निकाल लाए हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अन्य यूजर्स ने शिकायत करनी शुरू की है।…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *