सहजपार्थ समाज सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया 75 अति वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

India Uttar Pradesh युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल । सहजपार्थ समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर 75 अति वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शॉल,माला एवम प्रशस्ति पत्र द्वारा सीता आश्रम स्थित पार्थ हॉस्पिटल में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी,विशिष्ट अतिथि डॉ बलदेव राज मल्होत्रा,ठाकुर सत्यपाल सिंह,राज्यमंत्री पति रामपाल सिंह,ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह रहे।

समिति संस्थापक एवम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ वीरेश कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के आसपास जन्मे अति वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा आजादी के समय के परिदृश्यों का श्रवण सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।आज के परिवेश इतनी उम्र पाना बड़ा ही मुश्किल है।इन सबकी छाया अपने परिवारों पर यूही बनी रही।

कार्यक्रम उपरांत राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये एवम उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता 95 वर्षीय हुकुमचंद्र वार्ष्णेय ने तथा संचालन सुनील मिश्रा ने किया।इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ टीएस पाल,अनुरुद्ध शंखधार,ठाकुर रमन सिंह,रविन्द्र अग्रवाल,सतीश सिंह,हरिओम शर्मा,राधेश्याम मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *