स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा जियाउल उलूम में सुनाई गई अमर शहीदों की दास्ताँ

India Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

मदरसा जियाउल उलूम मे सुनाईं अमर शहीदो की दास्ताँस्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन में स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मदरसे में ध्वजारोहण प्रबन्धक मौ. खुर्शीद आलम द्वारा किया गया। जबकि छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये। वक्ताओं ने देश के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों की गाथाएं सुनाईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक खुर्शीद आलम ने कहा कि विरासत मे मिली अमूल्य आजादी को हम सबको सुरक्षित व संरक्षित रखना है। प्रधानाचार्य कारी राशिद अली ने कहा कि हमे आजादी की हकीकत को समझाते हुए इसके वकार को बुलन्द रखना है! मौलाना शमसुल हक बोले कि आजादी का हक देश को समृद्ध बनाकर ही अदा किया जा सकता है। मौलाना जुबैर सलामी ने बच्चो को आजादी का महत्व समझाते हुए शिक्षा ग्रहण करने का सन्देश दिया।

कार्यक्रम मे मदरसा प्रबंध समिति के सचिव हाजी फखरूद्दीन, कार्यकारिणी सदस्य हाजी परवेज अख्तर, हा. शफीक तथा मदरसा स्टॉफ मे मौ.रिजवान, जकी अशरफ, हा.जाहिद, मौ. अली, मुजीब अहमद, इकबाल खाँ,नासिर अली, मौ. दानिश, फैजान आलम, मौ. हफीज फैजी, मौ. आलम, ,मौ.हाशिम, मौ. सरफराज, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। संचालन मशकूर मन्सूरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *