शिक्षाविद् डॉ.गोयल के समाजिक कार्यों की सराहना की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने और किया सम्मान

India Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

मुरादाबाद। महानगर के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने एक बार फिर मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया और भेंट के दौरान शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. अरविंद कुमार गोयल के सेवा कार्य की प्रशंसा की।

कमजोर, गरीब, बेसहारा मजदूरों के लिए जिस तरह शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने समर्पण भाव से कार्य किया है। यह आमंत्रण उसी का प्रतिफल है कि मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश बार-बार गौरवान्वित हो रहा है। मालूम हो कि डॉ. गोयल मुरादाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश-दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिन्हें देश-विदेश के करोड़ों युवा अपना आइकॉन मानते हैं।

डॉ. गोयल ने अब तक तमाम ऐसे कार्य किए हैं जिनकी लोग प्रशंसा करते नहीं थकते। सामाजिक मंच से लेकर बड़े मीडिया समूहों के कार्यक्रम, उद्योग जगत, फिल्मी दुनिया के मंच हों कई जगह सम्मानित किया जा चुका है। बॉलीवुड अर्थात मुंबई में जिन फिल्मी सितारों को लोग देखने को तरसते हैं वहीं फिल्मी दुनिया के दिग्गज, क्रिकेटर भी इनके मुरीद हैं। चाहे अमिताभ बच्चन या शाहरुख या सचिन तेंदुलकर अलग अलग मंचों पर डॉ. गोयल की प्रशंसा कर सम्मानित कर चुके हैं।

कई सियासी दलों के दिग्गज भी डॉ. गोयल के शिक्षा व सामाजिक कार्यों की वजह से उनसे मिलने और मंत्रणा करने आते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संचालक मोहन भागवत, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नितिन गडकरी के साथ भी वह मंच साझा कर चुके हैं। इतना ही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रणव मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, अब्दुल कलाम समेत प्रमुख हस्तियां उनको आमंत्रित कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नितिन गडकरी के साथ भी वह मंच साझा कर चुके हैं।

जीवनभर की कमाई दान कर चुके हैं डॉ. गोयल

मुरादाबाद। शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ अरविंद कुमार गोयल अपने पूरे जीवन की कमाई दान कर चुके हैं। यह कोई मामूली बात नहीं है। संपत्ति दान की खबरें पूरे देश में वायरल भी हुई हैं। अभी भी वह अपनी पुरानी स्कूटी पर गांव गांव गली गली, अस्पताल अस्पताल जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहते हैं। डॉ. गोयल के हीलिंग टच की चर्चा खूब रही जब वह बीमार पड़े तो लोगों ने प्रार्थना दुआ की अस्पताल के बाहर हुजूम उमड़ा तो उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।

समाज सेवा में देश में दूसरा स्थान मिल चुका डॉ अरविंद कुमार गोयल को

मुरादाबाद। स्टारडस्ट और सोसायटी जैसी नामचीन मैगजीन के सर्वेक्षण में पूर्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल राजनेता के तौर पर इंडिया प्राइड बन कर प्रथम स्थान पर रहे थे तो मुरादाबाद के शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ अरविंद कुमार गोयल को सेवा और देश प्रेम के लिए दूसरा स्थान मिला था। वही नेशन हार्टथ्रोंब के तौर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन तीसरे पायदान पर रह चुके हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी कारपोरेट एपरर बनकर चौथे पायदान पर रहे थे।

मुरादाबाद के गौरव डॉ अरविंद कुमार गोयल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने उनको राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित कर सम्मानित किया। डॉक्टर गोयल वास्तव में गरीबों बेसहारों मजदूरों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं, वह जिस प्रकार से उनकी मदद करते हैं, वह काम ईश्वर के अलावा कोई दूसरा नहीं कर सकता। उन्होंने हमेशा दूसरों के दर्द को अपना दर्द समझा है,ऐसे महान व्यक्ति को कोटि-कोटि प्रणाम..।

शिवेंद्र जैन, मुरादाबाद ड्रीम फाउंडेशन, मुरादाबाद(उत्तर-प्रदेश)

Moradabad. Eminent educationist and social worker of metropolis Dr. Arvind Kumar Goyal has once again raised the prestige of Uttar Pradesh including Moradabad. President Draupadi Murmu invited him to Rashtrapati Bhavan and praised the service work of educationist and social worker Dr. Arvind Kumar Goyal during the meeting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *