सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट पर रोक से इंकार के बाद फेसबुक लाइव कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया उद्धव ठाकरे ने

India युवा-राजनीति

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद फेसबुक लाइव कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। अब महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। शिवसेना के सभी बागी विधायक गोवा में हैं, अब उन्हें भी प्रोटेस्ट में आने की जरूरत नहीं होगी । फिर से देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं ।

इस्तीफ़ा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने कहा हमने किसानों का कर्ज़ माफ़ किया है,ओरंगाबाद और उस्मानाबाद का भी नाम बदला है, किसी ने विरोध नही किया, उनका धन्यवाद। सरकारी कर्मचारियों को बांद्रा में घर मिले, इस पर भी हमने काम किया है।अच्छे काम पर हमेशा नज़र लग जाती है। सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद। बिना किसी का नाम लिए कहा कि शिवसेना ने जिन्हे बड़ा बनाया वो बड़े होकर शिवसेना को भूल गए। राज्यपाल महोदय को भी धन्यवाद, जिनके बारे में बोला जा रहा था कि वो लोग धोखा दे सकते हैं, वो हमारे साथ हैं। केंद्र के आदेश पर मुंबई में शिवसेनिको को नोटिस दिया जा रहा है, उन्हें बोला जा रहा है घर में रहो,मुंबई में और फोर्स आ रहा है,किसी भी शिवसेनिकों को कहीं रास्ते में नही आने का है। शपथ लेने वालों आओ आराम से आओ शपथ ले लो कोई नही आएगा सामने।

कहा कि किस शिवसेना प्रमुख ने उन्हें बड़ा बनाया है उसके बेटे को मुख्यमंत्री पद से हटाने का पुण्य उनको लेना है तो ले लो, हटा दो,मुझे मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ज़रा भी अफसोस नहीं है। मैंने बृहस्पतिवार को ही मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया था। मैं डरने वाला नही हूं,कल कोई भी शिवसेनिक बीच में न आए,उन्हें गुलाल उड़ाने दो पेड़ा खाने दो,मुझे सिर्फ प्यार चाहिए,कई राज्य में संप्रदायिक दंगे हुए, लेकिन महाराष्ट्र में नही हुए। कहा कि जल्द नई ताक़त वाली शिवसेना के साथ मिलूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *