जनता की भावना से जुड़कर कलम का प्रयोग करें पत्रकार

India

बरेली। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बरेली के मानव सेवा क्लब और भारतीय पत्रकारिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकारों और पत्रकारों का अभिनंदन किया गया। रोटरी भवन में सोमवार शाम हुए कार्यक्रम में लखनऊ से आए वरिष्ठ सत्य कथा लेखक और सीबीआई से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल, के न्यूज इंडिया के सलाहकार संपादक के. बख्श सिंह और पीटीआई के यू पी स्टेट हेड रहे प्रमोद गोस्वामी को स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा स्मृति पत्रकारिता सम्मान और श्रृंगार रस की चर्चित कवयित्री सोनी मिश्रा को स्व. शान्ति सिन्हा स्मृति साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।

श्री अजय कुमार ने मुख्य अतिथि की हैसियत से अपने संबोधन में बताया कि पत्रकार का जमीन से जुड़ा होना पहली और अनिवार्य शर्त है।अच्छी-सच्ची रिपोर्टिंग वह तभी कर सकता है जब बड़े अधिकारियों के अलावा सिपाही, होमगार्ड, चपरासी, सफाईवालों से भी उसके घनिष्ठ संबंध हों। लखनऊ में वर्षों तक पीटीआई के स्टेट हेड रहे विशिष्ट अतिथि प्रमोद गोस्वामी ने पत्रकारिता के सरोकारों और पत्रकार के दायित्वों पर विस्तृत-सारगर्भित व्याख्यान दिया।

के न्यूज इंडिया लखनऊ के सलाहकार संपादक के. बख्श सिंह ने पत्रकार को शानदार, जानदार और वजनदार बनाने के कारगर गुरुमंत्र बताए। साहित्य भूषण डाॅ. सुरेश बाबू मिश्रा ने हिंदी पत्रकारिता के जनक उदंत मार्तंड के संपादक जुगल किशोर शुक्ल, देश भर के क्रांतिकारियों को एक मंच पर लाने वाले क्रांतिकारी पत्रकारिता के अग्रगण्य प्रताप और कई अन्य पत्र-पत्रिकाओं के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी, हिंदुस्थान अखबार के संपादक, भारतेंदु हरिश्चंद्र तथा महामना मदनमोहन मालवीय के अमूल्य योगदान की चर्चा की।

उपजा बरेली के अध्यक्ष डाॅ. पवन सक्सेना ने बताया कि पत्रकारिता का कभी स्वर्णिम इतिहास नहीं रहा। हर काल में उतार-चढ़ाव भरी रही है। पत्रकार को विपरीत परिस्थतियों में जनपक्षधरता और सत्य की रक्षा के लिए खबरें खोजनी ही पड़ती हैं। उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मानव सेवा क्लब से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने भी पत्रकारों से लिखने के साथ ही पढ़ने पर जोर देते हुए उपयोगी विचार रखे।

लखनऊ से आईं कवयित्री सोनी मिश्रा ने मधुर कंठ से सरस गीत और कई रचनाएं सुनाकर उपस्थित विद्वज्जनों की खूब तालियां बटोरीं। मानव सेवा क्लब एवं भारतीय पत्रकारिता संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने बताया कि अपने स्वर्गीय पिता सुरेंद्र बहादुर सिन्हा और माता श्रीमती शान्ति सिन्हा की पुण्य स्मृति में पिछले 39 वर्ष से पत्रकारिता दिवस पर वार्षिकोत्सव के रूप में पत्रकारों-साहित्यकारों को सम्मानित करते रहे हैं। बरेली कालेज की अंग्रेजी विभाध्यक्ष रहीं प्रो. डाॅ. पूर्णिमा अनिल ने आभार प्रदर्शन किया।

समारोह में मानव सेवा क्लब के पूर्व अध्यक्ष चार्टेड अकाउंटेंट राजेन विद्यार्थी, वेद प्रकाश कातिव, डा अतुल वर्मा, इंदर देव त्रिवेदी, ए एल गुप्ता, राजीव सक्सेना, उपमेंद्र सक्सेना, रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’, रोहित राकेश, राजवाला, टिंकू जी, सतीश शर्मा, जनार्दन आचार्य, संजीव कुमार शर्मा गंभीर, गणेश पथिक, अनिल सक्सेना, विकास सक्सेना, उमेश शर्मा, अनुराग उपाध्याय, अनूप मिश्रा, मोहमद समी खान, इतिहासकार रंजीत पांचाले, अखिलेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, राज नारायण, एस ए हुदा, डाॅ. राजेश शर्मा, श्रीमती मधुरिमा सक्सेना, चित्रा जौहरी, शकुन सक्सेना, मधु वर्मा, किरण सक्सेना, समेत कई दर्जन पत्रकारों, साहित्यकारों की भी सक्रिय एवं गरिमामयी सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *