मोहाली अटैक: ‘आप’ को नाकाम बता कांग्रेस ने अमित शाह से लगाई ये गुहार

India Uncategorized युवा-राजनीति

मोहाली में इंटेलिजेंस के दफ्तर पर रॉकेट लांचर से हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने आप(आम आदमी पार्टी) पर निशाना साधते हुए पंजाब सरकार को नाकाम करार दिया है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि विस्फोट की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों को सौंपी जाए। शेरगिल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे स्थिति को संभालने में अक्षम हैं। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल करने का आग्रह करता हूं। आप सरकार इसे संभालने में सक्षम नहीं है और न ही उसकी मंशा सही है। जयवीर शेरगिल ने कहा कि यह सरकार पंजाब की शांति और सुरक्षा के लिए हानिकारक साबित हो रही है। 

संवाद न्यूज एजेंसी।मोहाली में सोमवार शाम को पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया था। यह ऑफिस सेक्टर-78 में है। यह एरिया काफी पॉश माना जाता है। ऐसे में अगर यह हमला दिन के समय होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। इस इमारत में पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर हैं। साथ ही राज्यभर से लोग अपनी शिकायतों को लेकर आते रहते हैं। इसके पास में ही एक निजी अस्पताल व शैक्षणिक संस्थान भी हैं।पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कई एंगलों पर कर रहे हैं। क्या इस हमले का उद्देश्य मात्र दहशत फैलाना था या फिर नुकसान करना था। मोहाली के सेक्टर-78 में इस इमारत के पास ही वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायधीशों के निवास स्थान हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *