नई ऊर्जा और नए विश्वास से भरा देश अब नया इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ा है: पीएम मोदी

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई ऊर्जा और नए विश्वास से भरा देश अब नया इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ा है। विकसित भारत अब देश की आशा व आकांक्षा का सामूहिक संकल्प है। बजट सत्र व लोकसभा के अंतिम दिन पीएम मोदी ने विकसित भारत के निर्माण की दिशा में 17वीं लोकसभा के दौरान हुए रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म यानी सुधार, क्रियान्वयन व बदलाव को अहम बताया।

मोदी ने श्रीराममंदिर निर्माण, अनुच्छेद- 370 हटाने, तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने व महिला आरक्षण कानून जैसी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए लोस में शनिवार को कहा कि आजादी के बाद देश सात दशकों से जिन मुद्दों की राह देख रहा था, उसका इंतजार खत्म हुआ। अब एक देश-एक कानून है। तीन तलाक से महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की बात पुरानी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *