शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र केदौली दबिश मामला: अखिलेश यादव कल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आएंगे

India Uncategorized Uttar Pradesh

चंदौली के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की घटना से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदन में नेता विपक्ष अखिलेश यादव कल चंदौली आएंगे। मनराजपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव नौ मई को सुबह 10 बजे अमौसी हवाई अड्डे से प्राइवेट विमान से 10.40 बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे।
यहां करीब 20 मिनट आराम के बाद सड़क मार्ग से चंदौली के सैयदराजा के लिए प्रस्थान करेंगे। अखिलेश यादव सैयदराजा में पीड़िता के परिजन से मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव यहां करीब साढ़े तीन घंटा समय व्यतीत करेंगे। यहां से 3.45 बजे हवाई अड्डा के लिए रवाना होंगे और पांच बजे लखनऊ वापस लौट जाएंगे।
मनराजपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात
मनराजपुर की घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में पुलिस की जांच व्यवस्था को लेकर काफी असंतोष है।कन्हैया यादव के मकान के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या मे पुलिस फोर्स जमी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लग रहा है जैसे क्षेत्र पुलिस की छावनी हो।
चंदौली के सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव (24) की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर एसडीएम अविनाश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की जा रही थी।
एक मई को पुलिस मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए गई थी। दबिश के दौरान आरोपित की पुत्री निशा यादव की मौत हो गई थी। इसको लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे। एसपी के निर्देश पर एएसपी घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस पर सवाल खड़े हो रहे थे।
राजनीतिक दलों के नेताओं ने आरोप लगाए कि पुलिस के खिलाफ पुलिस ही जांच करेगी तो पारदर्शिता व निष्पक्षता कैसी रहेगी। इस पर जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने सदर एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसके बाबत पुलिस विभाग व नगर पंचायत प्रशासन सैयदराजा को सूचित किया गया है।
इसके बाबत नगर पंचायत सैयदराजा कार्यालय के बोर्ड पर भी नोटिस चस्पा की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति घटना के बाबत साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो 17 मई तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के दफ्तर में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। अधिकारी जांच के दौरान अपने विवेक से इसको भी आधार बना सकते हैं।
कन्हैया यादव को सांत्वना देने के लिए शनिवार को समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कन्हैया से घटनाक्रम की जानकारी ली। कन्हैया ने आरोपी एसएचओ सहित अन्य पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराकर सजा दिलाने की बात कही।
वहीं विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मृतका के हत्यारो को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए समाजवादी पार्टी आरोपियों को सजा मिलने तक कन्हैया के साथ खड़ी रहेगी। कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा लगाते हैं वहीं उनकी पुलिस बेटियों को मारपीट कर मौत के घाट उतार रही है।
बताया कि आगामी नौ मई को पूर्व मुख्य मंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने के बाद जो दिशा निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। वहीं सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि यह लड़ाई तब तक लड़ी जाएगी जब तक आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता। जीरो रोड बस अड्डे के पास शुक्रवार देररात दो छोटे-छोटे बच्चों के सामने अज्ञात वाहन ने महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग भागकर पहुंचे। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जख्मी महिला को कॉल्विन अस्पताल ले गई। जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
यमुनापार में बारा थाना क्षेत्र के छीड़ी गांव निवासी माया (30) पत्नी किशन अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ शहर में झोपड़ पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी। जबकि उसका पति गांव में रहता था। शुक्रवार देररात वह दोनों बेटों के साथ जीरो रोड बस अड्डे के पास किसी काम से गई थी।
इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मां को लहूलुहान देखकर दोनों बच्चे सड़क पर चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने माया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना पर बड़ा सूरज पहुंचा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *