एसडीएस जीआईसी में टिंकरिंग कार्यशाला में बच्चों को दी तकनीकि जानकारी

India Uncategorized Uttarakhand

पिथौरागढ़। समग्र शिक्षा अभियान के तहत एसडीएस जीआईसी में दो दिवसीय टिंकरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी के उपकरण चलाने और कार्य करने की जानकारी दी गई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक विद्यालय में टिंकरिंग लैब संचालित की जा रही है। संचालन आईआईटी कानपुर कर रही है।
कार्यशाला में आईआईटी कानपुर के मेंटर पुष्कर सिंह ने छात्र-छात्राओं को थ्रीडी प्रिंटर, मैकेनिकल टूल्स, सोल्डरिंग, विद्युत संचालित सिलाई मशीन, रोबोटिक्स, लाइन फॉलोइंग, रोबोट और अन्य उपकरणों के संचालन और उपयोग की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने बताया कि टिंकरिंग लैब कक्षा छह से 12 तक छात्र-छात्राओं के लिए संचालित की जा रही है।
इसमें उनको किताबी शिक्षा के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है यह बच्चों के भविष्य के लिए हितकारी होगी। इसके अलावा व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा नौ से बच्चों को ऑटोमेटिव और आईटी विषय की शिक्षा भी दी जा रही है। कार्यशाला में सीईओ डॉ. अशोक कुमार जुकरिया, वरिष्ठ प्रवक्ता एसएस बोरा, ऑटोमेटिव ट्रेनर विजय शर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *