मुरादाबाद। रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट Inter Departmental Cricket Tournament के अंतर्गत “ऑपरेटिंग वारियर्स” एवं “आर पी एफ सुपर गिंट्स” के मध्य सेमी फाइनल मैच खेला गयाI
“आर पी एफ सुपर गिंट्स” ने मैच में जीत हांसिल कर फाइनल में प्रवेश किया I मण्डल के रेलवे स्टेडियम ,मुरादाबाद में संचालित किये जा रहे “अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट” के अंतर्गत आज दिनांक 04.02.2023 को “ऑपरेटिंग वारियर्स” एवं “आरपीएफ सुपर गिंट्स” के मध्य सेमी फाइनल मैच का आयोजन किया गया I आज के इस सेमी फाइनल मैच में “ऑपरेटिंग वारियर्स” की टीम ने श्री सुधीर कुमार सिंह ( वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक ) की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये I जबकि “आरपीएफ सुपर गिंट्स” की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच में विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया I “आरपीएफ सुपर गिंट्स” के प्रदीप “ मैन ऑफ डी मैच” रहे I इस मोके पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अजय नंदन तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उत्तर रेलवे मुख्यालय से पधारे प्रधान मुख्य अभियंता ,श्री सतीश कुमार पाण्डेय ने मैन ऑफ द मैच प्रदीप को सम्मानित किया I “आरपीएफ सुपर गिंट्स” की टीम के प्रदीप ने “ऑपरेटिंग वारियर्स” के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 04ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया तथा प्रदीप ने बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 4 चोक्कों तथा एक छक्के की सहायता से 49 रन का योगदान अपनी टीम को दिया I इसके अतिरिक्त आज की अच्छी बल्लेबाजी में “ऑपरेटिंग वारियर्स” टीम के नदीम खान ने 53 गेंदों में 3 चोक्कों तथा 2 छक्कों की सहायता से 61 रन तथा “आरपीएफ सुपर गिंट्स” की टीम के अब्दुल खलील ने 29 गेंदों में 02 चोक्कों की सहायता से 30 रन बनाये I