बांदा: सपा नेता के पेट्रोल पंप में गार्ड रूम पर चला बुल्डोजर

India Uttar Pradesh

बांदा जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को ढहाने वाले सरकारी बुल्डोजर का रुख फिलहाल विपक्षी दल नेताओं के आशियानों की तरफ ज्यादा है। आम लोगों के अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में सपा नेता का पुख्ता निर्माण जेसीबी से ढहा दिया गया। सपा नेता के भाई रिटायर्ड आईएएस हैं।
प्रशासन के मुताबिक यह निर्माण सिंचाई (नहर विभाग) की भूमि पर किया गया था। इसी के नजदीक एक अन्य बाउंड्री भी ढहा दी गई। शहर के नजदीक तिंदवारी रोड पर सपा नेता रामऔतार यादव (भाऊ) का पेट्रोल पंप है। नजदीक में ही सिंचाई विभाग की नहर है। बुधवार को शाम सदर एसडीएम सुधीर सिंह और तहसीलदार पुष्पक के नेतृत्व में जेसीबी लेकर पहुंचे सरकारी अमले ने सपा नेता के पेट्रोल पंप के नजदीक बने गार्ड रूम को ध्वस्त कर दिया। यह काफी मजबूत और कीमती बना था।
इसी के नजदीक मकान के आगे 5 फिट ऊंची बनी मुबारक अली की बाउंड्री को भी जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि केन कैनाल के माइनर नंबर-1 की बाईं पटरी के किनारे अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायत सिंचाई विभाग से प्राप्त हुई थी। डीएम के निर्देश पर संयुक्त टीम ने इसे हटाने की कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *