खाद्य मंत्री ने किया 8 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास

India

रायपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को लालमाटी पथरई से सरमना मार्ग में माण्ड नदी पर 8 करोड़ 91 लाख 76 हजार रुपए की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस उच्च स्तरीय पुल की लंबाई 154 मीटर होगी।

 मंत्री भगत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पुल के निर्माण के क्षेत्र के लोग मांग  कर रहे थे। जो अब जाकर पूरा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने यहां के लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करने जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का पैमाना उस क्षेत्र में स्थित सड़क, पुल एवं आवागमन की सुविधा से होता है। इस पुल के बनने से लोगों को बरसात के दिनों में लंबी दुरी की यात्रा करने से निजात मिलेगी और मैनपाट पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपए आदान सहायता दी जाएगी। किसान धान के अलावा अन्य फसल लेकर आदान सहायता राशि का लाभ भी ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *