दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर यूपी में व्यापक चौकसी

India अपराध-अपराधी

नई दिल्ली। शनिवार को रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो संप्रदाय आमने सामने आ गए। जिसका नतीजा रहा कि दोनों तरफ से पथराव के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा की घटना हो गई।

गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे से भिड़ गए। जिस कारण मौके पर भारी पथराव हो गया। दिल्ली में हुई इस हिंसा की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। भारी पथराव के बाद अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल फोर्स ने मौके की स्थिति संभाल ली है। मौके के चश्मदीद गवाह सब इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है।देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आरपीएफ के 200 जवानों की टीम को इलाके में तैनात कर दिया है । वही 10 टीमें गठित कर दी गई हैं।

लखनऊ। दिल्ली बवाल के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है और दिल्ली से सटी सीमाओं पर चौकसी बढ़ी है ।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जारी एडल्ट में पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया है और दिल्ली के जहांगीरपुरी प्रकरण को लेकर व्यापक चौकसी के दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को जारी किए गए हैं इस संबंध में एलर्ट मे पूरे यूपी में पुलिस अधिकारियों को निर्देश है कि अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता और चौकसी बरतें यह निर्देश एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने जारी किए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *