सौर सुजला योजना

India

सूरजपुर :  जिला प्रशासन के सार्थक पहल से सूरजपुर जिले में सौर सुजला योजना अंतर्गत दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उद्देश्य है कि दूरस्थ अंचल के अंतिम व्यक्ति तक छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इसी उद्देश्य से सौर सुजला योजना अंतर्गत जिले में अब तक 6230 हितग्राहियो के यहां सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना की कार्यवाही किया जा चुका है। शेष 1200 हितग्राहियो के यहां सोलर पंप स्थापना प्रगति पर है। इस योजना के अंतर्गत किसानों के यहाँ 3 एचपी एवं 5 एचपी के सोलर पंप स्थापित किया जा रहे है जिसमें किसानों को मात्र वर्ग वार हितग्राही अंश दान राशि देने होंगे, जैसे 3 एचपी हेतु 7000 अनुजनजाती, 12000 पिछड़ा वर्ग एवं 18000 सामान्य को देने होंगे। उसी प्रकार 5 एचपी के लिये राशि रुपये 10000 अनुजनजाती, 15000 पिछड़ा एवं 20000 रुपये सामान्य हेतु देय होंगे। इसके अतिरिक्त्त 3 एचपी हेतु 3000 रुपये एवं 5 एचपी हेतु 4800 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप मे लिये जायेंगे। ये योजना उन सभी कृषको के लिये लाभदायक है, जिनके यहाँ जल स्त्रोत होने पर भी सिंचाई के लिये किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कर पाते है। उनके लिये ये योजना एक वरदान का रूप है।

     इस योजना से गरीब किसानों को पानी आसानी से मिल जाता है जिससे वो अपना खेती कर के आर्थिक स्थिति मे भी बदलाव ला कर एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *