राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष छाबड़ा के तत्वाधान मे सेमीनार का हुआ आयोजन

India

बेमेतरा : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) महेन्द्र छाबड़ा व हफीज खान एवं अनिल जैन आयोग के सदस्य की उपस्थ्तिि मे आज शनिवार को विधायक निवास कार्यालय बेमेतरा मे अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास व सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार कार्यक्रम में मंचासिन विधायक बेमेतरा  आशीष छाबड़ा, अंतव्यवसायी डायरेक्टर  विजय बघेल,  बंशी पटेल, सहित मुस्लिम समाज, सिख समाज, जैन समाज, क्रिश्चन समाज के प्रतिनिधि व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  महेन्द्र छाबड़ा ने अल्पसंख्यक आयोग की गतिविधियों एवं कार्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के प्रयासों को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षा के लिए पड़़ने वाले आर्थिक भार को कम करने के उद्देश्य से योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिसमें प्री-मैट्रिक, पोस्ट व मेरिट सह साधन आधारित छात्रवृत्ति शामिल है। महेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अधिकाधिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने व कामयाब बनाने के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है। साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में तकनीकी दक्षता विकसित करने कम्प्यूटर सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।  छाबड़ा ने उपस्थित लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की इसके अलावा जिले में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाये जाने के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किये जाने की बात कही और कहा कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म नहीं भर पा रहे है उनके लिए एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किये जाने की बात कही। जिसमें छात्र अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं। शिक्षा विभाग के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए दी जाने वाले विभिन्न स्कालरशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार प्रत्येक स्कूलों में अनिवार्य रूप से करनें को कहा गया।

अध्यक्ष  महेन्द्र छाबड़ा ने अल्पसंख्यक आयोग की गतिविधियों एवं कार्याें के संबंध मे प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों मे अल्पसंख्यक कन्या छात्रावास का निर्माण कराये जाने की बात कही, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय मे रहकर पढ़ाई करने मे सुविधा मिल सके। अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना, शैक्षणिक संस्थाओं को मान्यता, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने मार्गदर्शी सिद्धांत एवं प्रक्रिया, समुदाय से संबंधित विद्यार्थियों के लिए विदेश में अध्ययन हेतु शैक्षणिक ऋण पर ब्याज योजना, अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए नेतृत्व क्षमता बढ़ाने नई रोशनी योजना, स्वास्थ्य लाभ के लिए मौलाना आजाद सेहत योजना तथा अल्पसंख्यकों के कौशल विकास हेतु सीखो और कमाओ योजना लागू कर अल्पसंख्यकों को आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत करने के लिए योजनाएं संचालित हो रही है, जिसका लाभ समुदाय को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात कि है कि योजनाओं की जानकारी इन वर्गों तक पहुंचाना आवश्यक है। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक  आशीष कुमार छाबड़ा ने भी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और सेमीनार मे आये हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगांें से अपनी बात अध्यक्ष के समक्ष रखने को कहा।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  छाबड़ा के समक्ष सेमीनार मे आये हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने-अपने समुदाय के आवश्यकता अनुसार मांग रखी। आयोग के अध्यक्ष ने उनके मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। सेमीनार के समापन मे अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के दिन 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं व महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों मे किया गया था। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सेमीनार में प्रमाण पत्र व प्रतिक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। सेमीनार मे उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका, प्रचार सामग्री एवं फोल्डर का निःशुल्क वितरण किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *