गुड हेल्थ और पौरुष जीवन कैप्सूल में स्टेरायड अत्याधिक मात्रा में,सरकार ने लगाई रोक

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, लखनऊ : अगर आप ताकत बढ़ाने के लिए गुड हेल्थ और पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन दोनों ही स्वास्थ्यवर्धक कैप्सूल में स्टेरायड अत्याधिक मात्रा में पाया गया है। जो अपका स्वास्थ्य बनाने की बजाए उसे बिगाड़ने का काम कर रहा है। फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सनील यादव ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञों ने बाजार में उपलब्ध गुड हेल्थ और पौरुष शक्ति बढ़ाने के नाम पर बिक रहे दवा की ब्रिकी पर रोक लगा दिया गया है और इसके जांच का निर्देश भी दे दिया गया है। Lucknow: If you are taking Good Health and Virility Jeevan capsules to increase strength, then be careful. Steroids have been found in large quantities in both these health capsules. Which is spoiling your health instead of improving it. Pharmacist Federation President Sanil Yadav said that regional Ayurvedic and Unani experts have banned the sale of medicines available in the market in the name of increasing good health and virility and instructions have also been given to investigate them.

राजधानी में आयुर्वेदिक प्रयोगशाला में जांच के लिए महाराजगंज जिले से इन दोनों कैप्सूल के भेजे गए सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। जांच में अत्याधिक स्टेरायड मिलने के कारण आयुष विभाग ने प्रदेश भर में इसकी बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। The samples of these two capsules sent from Maharajganj district for testing in the Ayurvedic laboratory in the capital have failed in the testing. Due to excessive amount of steroid found in the investigation, the AYUSH department has given instructions to ban its sale across the state.

सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में इन दोनों कैप्सूल के स्टाक की जांच करें और तत्काल इसकी बिक्री पर रोक लगाई जाए। आयुर्वेदिक दवाएं बेचने वाले थोक व फुटकर विक्रेता को इन दोनों ही कैप्सूल की बिक्री न करने के सख्त दिए गए हैं। स्टेरायड का मानक के अंदर ही प्रयोग किया जाना चाहिए। All regional Ayurvedic and Unani officers have been instructed to check the stock of these two capsules in their respective areas and their sale should be banned immediately. Wholesalers and retailers selling Ayurvedic medicines have been given strict instructions not to sell both these capsules. Steroids should be used within the limits.

जांच में फेल हुए सैंपल अगर यह मानक से अधिक है तो इससे शरीर में गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। हर जिले से इसके स्टाक की जानकारी ली जा रही है और उसकी बिक्री पर रोक लगाई जा रही है। If the samples fail in the test, if it exceeds the standard then there is a risk of serious diseases in the body. Information about its stock is being collected from every district and its sale is being banned.

महाराजगंज जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. एचपी जैसवार ने शिकायत मिलने पर इन दोनों कैप्सूल के सैंपल जांच के लिए लखनऊ की आयुर्वेदिक प्रयोगशाला भेजा था और जांच में यह सैंपल फेल हो गए। On receiving the complaint, Dr. HP Jaiswar, Regional Ayurvedic and Unani Officer of Maharajganj district, sent samples of these two capsules to the Ayurvedic Laboratory of Lucknow for testing and these samples failed in the test.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *