अयोध्या के बाद मथुरा-काशी होगी अपनी,अब होगा श्रीराम मंदिर की तरह आंदोलन: महंत नृत्य गोपाल दास

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मथुरा और काशी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी अपनी होगी। जिसके लिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तरह आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा जल्दी ही बनाई जाएगी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मथुरा और काशी पर बड़ी घोषणा की है। Mahant Nritya Gopal Das, President of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust, has made a big announcement regarding Mathura and Kashi. He said that after Ayodhya, now Mathura-Kashi will be ours. For which a movement will be organized in Ayodhya like Shri Ram temple. The outline of which will be prepared soon. Chairman of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust, Mahant Nritya Gopal Das has made a big announcement on Mathura and Kashi.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी अपनी होगी। जिसके लिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तरह आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा जल्दी ही बनाई जाएगी। राम जन्मभूमि न्यास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास अलीगढ़ पहुंचे। गूलर रोड स्थित मुकेश अग्रवाल ‘रामांचल’के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की। जब उनसे मथुरा और काशी मामले पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर तो बन गया, अब मथुरा और काशी अपनी होगी। जिसके लिए श्रीराम मंदिर जैसा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा जल्दी ही बनाई जाएगी। He said that after Ayodhya, now Mathura-Kashi will be ours. For which a movement will be organized in Ayodhya like Shri Ram temple. Whose outline will be made soon. Mahant Nritya Gopal Das, head of Ram Janmabhoomi Nyas and Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, reached Aligarh. Talked to journalists at the residence of Mukesh Aggarwal ‘Ramanchal’ located on Gular Road. When he was asked on the Mathura and Kashi issue, he said that Shri Ram temple has been built in Ayodhya, now Mathura and Kashi will be ours. For which a movement like Shri Ram Temple will be carried out. Whose outline will be made soon.

अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ का प्यार अलीगढ़ खींच लाया। यहां श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आना सौभाग्य है।President Mahant Nritya Gopal Das said that the love of Shri Akhileshwar Mahadev Temple Trust President Satish Gaur brought him to Aligarh. It is a good fortune to come here for the Pran Pratistha program at Shri Akhileshwar Mahadev Temple.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *