भारतीय हस्तशिल्प मेला छह फरवरी से नोएडा में, विदेशी ग्राहकों को आकर्षित कराने के लिए दुनियाभर में लगाए गए वालंटियर: प्रिया अग्रवाल

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। वैश्विक मंदी में हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (Handicrafts Export Promotion Council) ने निर्यात बढ़ाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। ईपीसीएच(EPCH) तीन गुना तीस तक के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में छह फरवरी से शुरू होने वाले भारतीय हस्तशिल्प उपहार मेले में विदेशी ग्राहकों(overseas customers) को लाने के लिए अब दुनिया में वालंटियर लगाए गए हैं। यह जानकारी स्प्रिंग-24 (Spring-24 ) की स्वागत समिति अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल(Welcome Committee Chairperson Priya Aggarwal) ने पत्रकारों को दी है। उन्होंने दावा किया कि मेले की व्यवस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी।

उपहार मेले के 57वें संस्करण में तीन हजार निर्यातक करेंगे प्रतिभाग

उपहार मेले के 57वें संस्करण की तैयारी हो लेकर ईपीसीएच आफिस में बुलाई गई पत्रकार वार्ता(Press talk) में स्प्रिंग 2024 (दिल्ली मेला) अध्यक्षा प्रिया अग्रवाल ने बताया कि छह से दस फरवरी तक ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर(India Expo Centre) में होने वाले मेले की थीम पीकॉक (Theme Peacock)तय की गई है।

प्रिया अग्रवाल पत्रकारों को जानकारी देते हुए

मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व समापन उत्तर प्रदेश के मंत्री गोपाल नंदी करेंगे

मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal)व समापन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh )के मंत्री गोपाल नंदी(Minister Gopal Nandi) करेंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Lok Sabha Speaker Om Birla), यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मोर्य(Deputy Chief Minister Keshav Morya), वित्त मंत्री सुरेश खन्ना(Finance Minister Suresh Khanna) भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं।

मुरादाबाद के छह सौ निर्यातक अपने स्टाल लगाएंगे

उन्होंने बताया कि करीब तीन हजार निर्यातक(exporter) मेले में उत्पाद प्रदर्शन कर रहे हैं कि जिसमें यूपी के हजार तथा मुरादाबाद के छह सौ निर्यातक अपने स्टाल लगाएंगे। मेला स्थल पर नौ सौ स्थायी शोरूम सहित 16 हॉल में विक्रेता स्टाल, थीम पवेलियन, शिल्प प्रदर्शन, नॉलेजसेशन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और लाइव क्राफ्ट प्रदर्शन किए जाएंगे।

फर्निशिंग और फर्नीचर के 14 प्रमुख प्रदर्शन खंड शामिल होंगे

पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित पदाधिकारी

प्रिया अग्रवाल ने बताया कि मेले में घर, फैशन, जीवन शैली, फर्निशिंग और फर्नीचर के 14 प्रमुख प्रदर्शन खंड शामिल होंगे। घरेलू सामान, घरेलू साज-सज्जा,फर्नीचर, उपहार और सजावटी, लैंप और प्रकाश व्यवस्था, क्रिसमस और उत्सव की सजावट, फैशन आभूषण और शामिल होंगे। सहायक उपकरण, स्पा और कल्याण, कालीन, ,बाथरूम सहायक उपकरण, उद्यान सहायक उपकरण, शैक्षिक खिलौने और खेल, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद, स्टेशनरी और चमड़े के बैग आादि का प्रदर्शन किया जाएगा।

स्प्रिंग संस्करण को अपने लक्ष्यों की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहिए

अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया कि एक छत के नीचे हस्तशिल्प निर्यातकों का दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा होना है। हमारे जीवंत हस्तशिल्प क्षेत्र की ताकत, पैमाने और क्षमता को प्रदर्शित करता है। दुनिया भर से आने वाले खरीदारों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए और आगामी स्प्रिंग संस्करण को अपने लक्ष्यों की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहिए।

निर्यातकों को तीस गुना तीस तक तय किए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा

पत्रकारों को जानकारी देते हुए इपीसीएच पदाधिकारी

उन्होंने कहा कि सभी निर्यातकों को तीस गुना तीस तक तय किए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उनका अध्यक्ष नामित होना इस बात का प्रमाण है कि मेला नारी सशक्तिकरण पर का प्रतीक है।

छोटे निर्यातकों को सब्सिडी स्वीकृत करा दी गई

इस मौके पर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि छोटे निर्यातकों को सब्सिडी स्वीकृत करा दी गई है जिसे निर्यातक आवेदन करके हासिल कर सकते हैं।

मुरादाबाद ईपीसीएच कार्यालय में पत्रकार वार्ता में शाामिल निर्यातक

पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित पदाधिकारी

इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, महापौर विनोद अग्रवाल, कमल सोनी, अंशुल अग्रवाल, हेमंत जुनेजा, विकास, अरोड़ा, सलमान आजम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *