B.Ed कर टीचर बनने की चाह हैं तो यह खबर आपके लिए है…पढ़िए जरूरी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

चार वर्षीय बीए,बीएड व बीएससी प्रवेश पर लगाई रोक*राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने चार वर्षीय बीए, बीएड और बीएससी बीएड में प्रवेश पर रोक लगा दी है। सत्र 2024-25 के बाद इन चार वर्षीय कोर्सों में प्रवेश नहीं होगा। सत्र 2025-26 से यह कोर्स पूरी तरह बंद हो जाएंगे। इनके स्थान पर इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) पर प्रवेश होंगे।

Ban on admission in four-year BA, B.Ed and B.Sc. * National Teacher Education Council has banned admission in four-year BA, B.Ed and B.Sc. B.Ed. There will be no admission in these four-year courses after session 2024-25. These courses will be completely closed from session 2025-26. In their place, admissions will be held on Integrated Teacher Education Program (ITEP).

भारत में ऐसे कई लोग हैं जो टीचर बन देश के भविष्य को संवारने का सपना रखते हैं. जो बच्चे भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें अभी तक ये जानकारी थी कि इस पोस्ट के लिए बीएड की डिग्री जरुरी है। अगर आप भी टीचर बनने का ख्वाब रखते हैं तो क्या आपको इस पोस्ट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात पता है?

There are many people in India who dream of becoming teachers and shaping the future of the country. Children who want to become teachers in future, till now they knew that B.Ed degree is necessary for this post. If you also dream of becoming a teacher, then do you know one important thing related to this post?

दरअसल, अगले साल से भारत में बीएड के कोर्स बंद किये जा रहे हैं. इसकी जगह अब नए कोर्स करने होंगे। तब जाकर आप शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अगले साल से चार साल के बीए-बीएड और बीएससी बीएड को बंद किया जा रहा है. उसकी जगह अब एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही पूरा का पूरा सिलेबस चेंज कर दिया जाएगा.

Actually, B.Ed courses are being closed in India from next year. Instead of this, new courses will have to be done. Only then can you fulfill your dream of becoming a teacher. National Council for Teacher Education i.e. NCTE has issued a notification regarding this. From next year, four-year BA-B.Ed and B.Sc.B.Ed are being discontinued. Now an integrated teacher education program will be started in its place. With this the entire syllabus will be changed.

इतना ही नहीं, अब ना सिर्फ बीए और बीएससी किये स्टूडेंट, बल्कि बीकॉम के छात्र भी इस कोर्स को कर पायेंगे. सरकार की कोशिश है कि नई शिक्षा नीति के तहत नए टीचर्स तैयार किये जायेंगे। अगले साल से नहीं होगा एडमिशन एनसीटीई ने इस बात को लेकर आम सूचना जारी की है. इसमें बताया गया है कि अभी को बीए-बीएड और बीएससी-बीएड चल रहे हैं, वो अंतिम हैं. अगले साल से 2025-26 से इन कोर्स में नए एडमिशन नहीं लिए जाएंगे।अगले साल से आईटीईपी लागू किया जाएगा.

Not only this, now not only BA and BSc students but also BCom students will be able to do this course. The government is trying to prepare new teachers under the new education policy. Admission will not be done from next year. NCTE has issued a general information regarding this. It has been told that currently BA-B.Ed and B.Sc-B.Ed are going on, they are final. New admissions will not be taken in these courses from next year 2025-26. ITEP will be implemented from next year.

इसके लिए सारे शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की वेबसाइट पर जाकर नए कोर्स के लिए आवेदन देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है. दो साल वाला बीएड रहेगा जारी इस खबर को लेकर एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर अशोक भार्गव ने लोगों की कंफ्यूजन दूर की उन्होंने बताया कि अभी चार साल वाले बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के कोर्स बंद किये गए हैं. हालांकि, दो साल वाले बीएड कोर्स अभी जारी रहेंगे.

For this, all the educational institutions will have to go to the NCTE website and apply for the new course. The last date to apply has been fixed as March 5. Regarding the news that two-year B.Ed will continue, educationist Professor Ashok Bhargava cleared the confusion of the people. He said that now four-year B.Ed and B.Sc-B.Ed courses have been closed. However, the two-year B.Ed courses will continue.

2030 साल ये कोर्स जारी रहेगा. इसके बाद वही शख्स स्कूल में टीचर बन पाएगा जिसने चार साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग ली हो।उन्होंने बताया कि अभी चार साल वाले बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के कोर्स बंद किये गए हैं. हालांकि, दो साल वाले बीएड कोर्स अभी जारी रहेंगे. 2030 ताल ये कोर्स जारी रहेगा. इसके बाद वही शख्स स्कूल में टीचर बन पाएगा जिसने चार साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग ली हो।

This course will continue till 2030. After this, only that person will be able to become a teacher in the school who has taken training from a four-year education course. He said that currently the four-year BA-B.Ed and B.Sc-B.Ed courses have been closed. However, the two-year B.Ed courses will continue. This course will continue till 2030. After this, only that person will be able to become a teacher in the school who has taken training from a four-year education course.

अगले साल से आईटीईपी लागू किया जाएगा. इसके लिए सारे शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की वेबसाइट पर जाकर नए कोर्स के लिए आवेदन देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है. दो साल वाला बीएड रहेगा जारी इस खबर को लेकर एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर अशोक भार्गव ने लोगों की कंफ्यूजन दूर की।

ITEP will be implemented from next year. For this, all the educational institutions will have to go to the NCTE website and apply for the new course. The last date to apply has been fixed as March 5. Educationist Professor Ashok Bhargava cleared people’s confusion regarding the news that two-year B.Ed will continue.

 उन्होंने बताया कि अभी चार साल वाले बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के कोर्स बंद किये गए हैं. हालांकि, दो साल वाले बीएड कोर्स अभी जारी रहेंगे. 2030 ताल ये कोर्स जारी रहेगा. इसके बाद वही शख्स स्कूल में टीचर बन पाएगा जिसने चार साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग ली हो।

He told that currently the four-year BA-B.Ed and B.Sc-B.Ed courses have been closed. However, the two-year B.Ed courses will continue. This course will continue till 2030. After this, only that person will be able to become a teacher in the school who has taken training from a four-year education course.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *