श्री कृष्णा-बलराम शोभायात्रा 4 फरवरी को,सौंपी जिम्मेदारी

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया,मुरादाबाद। 1 फरवरी को इस्कॉन केंद्र आशियाना पर आगामी 4 फरवरी 2024 को होने वाली श्री कृष्णा बलराम शोभा यात्रा के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद केंद्र प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्णा बलराम की यात्रा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है जिसमें मुरादाबाद के सभी भक्त बड़े ही उत्साह से इस कार्यक्रम को किया जा रहा है।

कार्यक्रम को उत्साह से सभी जिम्मेदारी के लिए सेवाओं तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि इस बार यह शोभा यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज मुगलपुरा चौक से दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। मुरादाबाद के विभिन्न मार्ग पान दरीबा, मंडी चौक, अमरोहा गेट, चौमुखा पुल, गंज गुरहट्टी, से पीलीकोठी महिला थाना, कमिश्नर आवास देव बिहार, पीएसी, मधुवनी चौक, किला सेल टेक्स ऑफिस, से होते हुए एमआईटी कॉलेज पर विराम होगी जिसमें यात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र हरि नाम संकीर्तन विदेशी भक्तों द्वारा रॉक बैंड द्वारा विभिन्न झांकियां निकाली जाएगी। इसमें भगवान कि जगह जगह आरती, स्पेशल क्रेन द्वारा छप्पन भोग का लगाया जाना महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र रहेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के जनरल सुपरवाइजर श्रीमान सुंदर गोपाल दास , श्रीमान आदिकर्ता दास जी रहेंगे। आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से मिडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास, सचिनन्दन दास, राधिका माधव दास, अचिंत्य कृष्ण दास,अरुण उदय प्रभु, मोहित अग्रवाल, साक्षी गौरांग दास, शिव कुमार प्रभु, वंशी धारी दास, सरन प्रिय दास, विद्वान गौरांग दास रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *